Ajmer: कुत्तों ने किया 5 साल की बच्ची को घायल, गंभीर हालत में किशनगढ़ रेफर
जहां चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार शुरू किया. जानकारी के अनुसार अरांई के भावसा निवासी धर्मराज वैष्णव की 5 वर्षीय बच्ची दीक्षा घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक गली के बाहर के आवारा कुत्ता मासूम पर टूट पड़ा.
Ajmer: राजस्थान के अरांई क्षेत्र में लगातार आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं और शिकार बन रहे हैं. अरांई के भावसा गाव में घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने अपना निशाना बना डाला. गली के ही आवारा कुत्ते ने मासूम को बुरी तरह से नोच डाला. बच्चे के चिल्लाने पर दौड़कर आए परिजनों ने कुत्ते को लाठी-डंडों से मारकर बच्चे को छुड़ाकर लहूलुहान हालत में उपचार के लिए किशनगढ़ के राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल लेकर पहुंचे.
यह भी पढ़ें - Ajmer के किशनगढ़ में चोरों के हौसलें बुलंद, दुकान से हजारों रुपये के कपड़े ले हुए फरार
जहां चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार शुरू किया. जानकारी के अनुसार अरांई के भावसा निवासी धर्मराज वैष्णव की 5 वर्षीय बच्ची दीक्षा घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक गली के बाहर के आवारा कुत्ता मासूम पर टूट पड़ा. मासूम के चिलालने पर दौड़ कर पहुंचे परिजनों ने कुत्ते से मासूम को छुड़वाया लेकिन तब तक कुत्ता मासूम को बुरी तरह से जख्मी कर चुका था. लहूलुहान हालत में परिजन बच्ची को उपचार के लिए अरांई के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में किशनगढ़ के रैफर कर दिया. जिस पर परिजन बालिका को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मासूम का उपचार शुरू किया. वहीं छोटा लांबा गांव में दो दिन में एक कुत्ते ने लगभग दस लोगों को जख्मी कर दिया. चिकित्सकों की मानें तो लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दर्जनों भर से अधिक डॉग बाइट के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद आवारा कुत्तों पर लगाम नहीं लगाई जा रही है. जिससे रोजाना गांवों के मासूम बच्चे और लोग इनका शिकार बन रहे हैं.
Reporter: Manveer Singh