RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में भी बालिकाओं ने बाजी मारी है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री और सचिव मेघना चौधरी ने इस रिजल्ट को जारी किया प्रशासक मंत्री ने बटन दबाकर पहला रिजल्ट जारी किया. जिसके बाद कला वर्ग का कुल पास प्रतिशत 96.33 दर्ज किया गया. जोकि पिछले 2021 के रिजल्ट के मुकाबले कम है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, rajresults.nic.in यहां देखें


लड़कियों ने मारी बाजी


वहीं, 2019 और 20 के मुकाबले अधिक है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जारी इस रिजल्ट के दौरान प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 652444 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 640239 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, इनमें से 6 लाख 16745 पास हुए हैं. जहां लड़कों का पास प्रतिशत 95.44 रहा तो वहीं लड़कियों ने इस रिजल्ट में भी बाजी मारी और लड़कों से अधिक प्रतिशत हासिल करते हुए 97.21 पास प्रतिशत दर्ज किया गया.


पिछले साल से इस साल रिजल्ट करीब 3 प्रतिशत कम रहा. साल 2021 में 12वीं आर्टस का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा. इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं कि गई थी और गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था. वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत, 2019 में 88 प्रतिशत, रिजल्ट रहा.


वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट जारी


इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4058 छात्रों ने आवेदन किया. इसमें से 3994 एग्जाम में शामिल हुए. रिजल्ट 94.99 प्रतिशत रहा. 1996 ने फर्स्ट डिविजन, 1487 सेकेंड डिविजन, 300 ने थर्ड डिविजन हासिल किया. 


Report: Ashok Bhati


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें