अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे की याचिका पर सुनवाई कल, जानिए क्या है मुख्य मांगें और कोर्ट में क्या दिया गया सबूत
Ajmer News: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे की याचिका पर सुनवाई कल होगी. जानिए कोर्ट में मामले को लेकर क्या सबूत पेश किया गया?
Rajasthan News: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से अजमेर कोर्ट में दायर की गई याचिका पर कल (बुधवार, 27 नवंबर) कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसके बाद ही तय होगा की विष्णु गुप्ता की याचिका आगे सुनवाई योग्य है या नहीं.
परिवादी विष्णु गुप्ता ने अदालत में दायर वाद में अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया है. साथ ही सबूत के तौर पर हरविलास शारदा की किताब का अंश पेश किया है.
परिवादी ने वहां पुरातत्व विभाग की ओर से सर्वे और हिन्दू धर्मस्थल पर पूजा की अनुमति मांगी है.
हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने (अक्टूबर) संबंधित याचिका को जिला न्यायालय में पेश किया था. उसमें कई सुनवाई पहले भी हुई लेकिन उसमें कमी पेशी रह गई थी. जिन्हें पूरा किया गया.
हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि कोर्ट में संबंधित विषय में साक्ष्य दिए गए. साक्ष्य के रूप में हरविलास शारदा की 1910 में लिखी बुक का अंश पेश किया गया. बुधवार सुबह 11 बजे कोर्ट मामले को लेकर फैसला सुनाएगी.
विष्णु गुप्ता ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट उनकी याचिका को स्वीकार करेगा. साथ ही जल्द ही मामले में नोटिस भी जारी किया जाएगा. इसके अलावा सर्वे होने की उम्मीद भी उन्होंने जताई है.
अजमेर दरगाह को भगवान संकटमोचन महादेव घोषित किया जाए. |
अजमेर दरगाह का अगर कहीं रजिस्ट्रेशन है तो उसको रद्द करने की मांग |
पुरातत्व विभाग से सर्वे की मांग |