Ajmer: राजस्थान के अजमेर में इंद्रदेव ने अपनी मेहरबानी दिखाते हुए भीषण गर्मी से लोगों को राहत प्रदान की है. शहर में हुई झमाझम बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया तो वहीं गर्मी से भी लोगों को कुछ देर के लिए राहत मिली है. साथ ही बारिश से लोगों के चेहरे खिले दिखाई दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- अजमेर: करीब दर्जन भर पेट्रोल-डीजल पंप ड्राई, आने वाले दिनों में और खराब होगी स्थिति


प्री-मानसून की पहली बारिश अजमेर में दस्तक दे दी है. इसी के साथ शहर में झमाझम बारिश हुई.  बारिश के बाद पर्यटक स्थलों पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिला तो वहीं सड़कों पर भरे पानी में लोग झूमने लगे. शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया.


बारिश के चलते किसानों में खुशी की लहर है तो वहीं शहर वासियों ने इस बारिश का जमकर आनंद उठाया. पर्यटक स्थल पर पहुंचे लोगों ने बारिश के चलते बदले मौसम का आनंद लेने के साथ ही सैर-सपाटा किया. वहीं शहर वासियों ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में शहर में अच्छी वर्षा होगी, जिससे आम जनता के साथ ही किसान भाइयों को राहत मिलेगी. वहीं अलग-अलग खाली जला से भी भर सकेंगे


Reporter: Ashok Bhati