Ajmer : राजस्थान के अजमेर के फौजी ने अपनी बीवी से परेशान होकर पुलिस थाने में हाजरी लगाई और एफआईआर दर्ज करायी है. पति का आरोप है कि उसकी बीवी उसकी फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल रही है. जिसमें उसके चेहरे की जगह कुत्ते का फेस लगा हुआ होता है. फौजी ने बताया कि उसकी झूठी शिकायतें भी सैन्य अधिकारियों से की गयी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक अजमेर के मांगलियावास थाने में भीमपुरा के रहने वाले मुनव्वर खान ने रिपोर्ट दर्ज करायी है. मुनव्वर खान सेना में जवान है और अपनी बीवी से परेशान है. मुनव्वर के मुताबिक 18 जनवरी 2022 को उसने अपनी बीवी के खिलाफ भैंसे और जेवरात चोरी का मामला भी दर्ज कराया था. जिसके बाद से नाराज बीवी सोशल मीडिया पर भद्दे वीडियो डाल रही हैं.


पीड़ित ने बताया कि उसकी बीवी भाटुंडी गांव में रहती है और लगातार उसे परेशान कर रही है. मुनव्वर ने बताया कि बीवी ने उसके खिलाफ राष्ट्रपति सहित उच्च अधिकारियों को झूठी शिकायत की है. आरोप है कि मनगढ़ंत तथ्य हैं. महिला ने 31 मार्च 2022 को उसकी फोटो को एडिट कर गलत रूप से वॉट्सऐप पर स्टेटस भी लगाया.


उसके चेहरे पर कुत्ते का ईमोजी लगाया गया है. एक अन्य फोटो में जिसमें एक महिला और पुरुष है. दोनों के नाम लिखकर उसकी फोटो पर कुत्ते का लोगो लगा दिया गया है. एक फोटो में महिला नोट उड़ा रही है. नोट जमीन पर पड़े है, वहां उसे खड़ा दिखाया गया है. इससे उसकी इमेज खराब हो रही है.


मुनव्वर ने बताया कि उसकी बीवी सबको बता रही है कि 30 जुलाई 2020 को दोनों का निकाह हुआ था, जबकि ये नाता विवाह था. सच ये है कि आरोपी एक विधवा महिला है. मुनव्वर के मुताबिक उसकी बीवी ये सब उसके ऑफिस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कर रही है. मुनव्वर ने अपनी बीवी पर उसे और उसके मां-बाप को जान से मरवाने और झूठे मुकद्दमें में फंसाने की धमकी दे रही है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Urfi Javed : ऊर्फी जावेद को ट्रोलर्स ने कहा मूसेवाला की जगह तुझे गोली मारनी चाहिए थी, उर्फी ने दिया करारा जवाब