Ajmer के किशनगढ़ में चोरों के हौसलें बुलंद, दुकान से हजारों रुपये के कपड़े ले हुए फरार
किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में देर रात को अज्ञात चोरों ने गारमेंट्स शॉप के शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये के कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए.
Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) के किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में देर रात को अज्ञात चोरों ने गारमेंट्स शॉप के शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये के कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए.
घटना का पता दुकानदार को सुबह दुकान पहुंचने पर चला, जब शटर का ताला टूटा देखा हाउसिंग बोर्ड स्थित जेपी गारमेंट्स शॉप पर चोरी की वारदात हुई. वहीं पीड़ित ने मामले की मदनगंज थाना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ेंः किचन की खिड़की तोड़ मकान में घुसे चोर, मुनीम के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर की चोरी
सूचना जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Ajmer Police) ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित दुकानदार के बताया कि अज्ञात चोर दुकान में रखे पजामे, टी शर्ट, पेंट और जॉकेट सहित कीमती कपड़े ले गए. बता दें कि इलाके में लगातार हो रही चोरियों की वारदात से दहशत का माहौल है.
Reporter- Manveer