REET भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करवाने का मामला, दो शिक्षकों को किया गया निलंबित
नागौर से रीट भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करवाने का मामला सामने आया, जिसके बाद दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया.
Nagaur: 26 सितंबर को प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा रीट (REET Exam 2021) का आयोजन किया गया था. सरकार व प्रशासन की तमाम कोशिशें रंग लाई और परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, वहीं कई परीक्षा केंद्रों में डम्मी या नकल करवाने का मामला भी सामने आया. अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-REET Exam में फर्जीवाड़ा, पत्नी की जगह पति ने दी परीक्षा
नागौर से रीट भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करवाने का मामला सामने आया, जिसके बाद दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया और एक की बर्खास्तगी की तैयारी चल रही है. सुफिया कॉलेज संचालक और उसके भाई सहित तीन सरकारी शिक्षकों को पुलिस ने परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. शिक्षक श्रवणराम विश्नोई और रामनिवास को निलंबित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-Nagaur: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, टक्कर के बाद कार ने खाई 7 पलटियां
शिक्षक रामकुमार विश्नोई 2018 रीट भर्ती परीक्षा में नकल कराते पकड़ा गया था, उनकी बर्खास्तगी निलंबित अब हो सकती है. तीन पकड़े गए सरकारी शिक्षक एक एजेंट के रूप में काम कर रहे थे, परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सुफिया कॉलेज संचालक जावेद अख्तर और उसके भाई खालिद को भेजें जा रहे थे. जावेद अख्तर के जरिए ही आगे की डील का इशारा तय किया जा रहा था, जांच में अभी सुफिया कॉलेज के अलावा और भी स्कूल कॉलेजों के नाम सामने आ सकते हैं.