इस ब्लैक ग्रेनाइट के बड़े कारोबारी पर आईटी की रेड, बड़ी काली कमाई का हो सकता है खुलासा
राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ में ग्रेनाइट ग्रुप, याशिका ग्रेनाइट पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया. देवगढ़ के कोटड़ा स्थित खान पर आयकर विभाग की टीम मौजूद हैं.
IT Raid: राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ में ग्रेनाइट ग्रुप, याशिका ग्रेनाइट पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया. देवगढ़ के कोटड़ा स्थित खान पर आयकर विभाग की टीम मौजूद हैं. किशनगढ़ के अजमेर रोड स्थित आवास पर आयकर टीम छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई के दौरान मीडिया को दूर रखा गया है. देवगढ़ के कोटड़ा, देवगढ़ कस्बा समेत किशनगढ़ में ये कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें: Indian Student In Ukraine: कनपटी पर रखी थी बंदूक, जब इंडियन इंडियन चिल्लाए तब छोड़ा, यूक्रेन से लौटी बेटी की आपबीती
दर्जनभर गाड़ियों में भरकर आए आयकर विभाग के अधिकारी इस छापेमारी की कार्रवाई में शामिल हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस छापेमारी में बड़ी काली कमाई का खुलासा हो सकता है. ग्रेनाइट ग्रुप याशिका ग्रेनाइट, ब्लैक ग्रेनाइट का प्रमुख रूप से काम करता है और पुष्कर में इस कारोबारी का एक बड़ा रिसोर्ट भी बन रहा है.
आयकर विभाग की टीम कंपनी के कर्मचारियों और बिजनेस सहयोंगियों पर भी छापे मारी कर रही है. आपको बता दें कि राजस्थान आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा लगातार सक्रिय है. चालू कलैंडर वर्ष में कई बड़े कारोबारी ठिकानों पर विभाग की टीम ने छापे मारकर करोड़ों रुपए की आयकर चोरी उजागर की है. आज किशनगढ़, राजसमंद और देवगढ़ में आयकर विभाग ने बड़ा छापा मारा है. ब्लैक ग्रेनाइट के क्षेत्र में काम कर रहे याशिका ग्रेनाइट कंपनी पर आयकर विभाग की रेड से खनन कारोबार सकते में हैं.
ये भी पढ़ें: 5 साल के मासूम को पागल कुत्ते ने नोंचा, बच्चे की नाक की करनी पड़ी सर्जरी
जानकारी के मुताबिक 50 जगहों आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं. इस छापेमारी के कार्रवाई में 250 से अधिक आयकर कर्मी शामिल हैं. आयकर विभाग की टीम ने चार दर्जन कारोबारियों की लिस्ट बनाई हुई है. जिन पर बड़ी संख्या में आयकर चोरी का अंदेशा है.