प्रसूता की मौत मामले में जांच टीम पहुंची ब्यावर, इनके दर्ज हुए बयान
डिप्टी डायरेक्टर अजमेर डॉ. योगेन्द्र फुलवारी के नेतृत्व में एकेएच पहुंची टीम में राजकीय रेफर चिकित्सालय केकड़ी की स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा एक अन्य कर्मचारी शामिल थे.
Beawar: राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में 20 जून को रेफर के दौरान एक प्रसूता की मौत मामले में पीड़ित पक्ष की और से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या सक्सैना तथा डॉ. सुरेन्द्र विशु के खिलाफ की गई शिकायत की जांच के लिए शुक्रवार को एक तीन सदस्ययी टीम एकेएच पहुंची.
डिप्टी डायरेक्टर अजमेर डॉ. योगेन्द्र फुलवारी के नेतृत्व में एकेएच पहुंची टीम में राजकीय रेफर चिकित्सालय केकड़ी की स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा एक अन्य कर्मचारी शामिल थे. राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंची टीम के सदस्यों ने अस्पताल पीएमओ डॉ. दिलीप चौधरी की उपस्थिति में एक कक्ष में डॉ. विद्या सक्सैना तथा डॉ. सुरेन्द्र विसु के पक्ष सुनते हुए उनके बयान दर्ज किए. बयान दर्ज करने के दौरान पीड़ित पक्ष के लोग भी उपस्थित थे.
जांच टीम ने पीड़ित पक्ष के लोगों के भी बयान दर्ज किए. जांच टीम शीघ्र ही एक रिपोर्ट तैयार कर विभागीय अधिकारियों के सुपुर्द करेगी. मालूम हो कि रायताखेड़ा निवासी तारासिंह ने उपखंड अधिकारी को एक शिकायत देकर बताया था कि उसकी पत्नी संतोष को 20 जून 2022 को प्रसव हेतु एमसीएच विंग में भर्ती करवाया गया था. शिकायत में बताया गया कि इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या सक्सैना तथा डॉ. सुरेन्द्र विशु ने उपचार में लापरवाहीं बरतते हुए प्रसूता को अत्यधिक रक्त निकलने की स्थिति में अजमेर के लिए रेफर कर दिया जिसकी खरवा के निकट पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई.
शिकायत में तारासिंह ने संतोष की मौत का जिम्मेदार डॉ. विद्या सक्सैना तथा डॉ. सुरेन्द्र विसु को ठहराते हुए दोनों के खिलाफ जांच करते हुए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी.
Reporter-Dilip Chouhan
ये भी पढ़ें- Flipkart की सेल में इस समय मिलेगी Crazy Deals,कहीं आप चूक ना जाएं, डिस्काउंट पर मिलेगा और डिस्काउंट!