Ajmer News: राजस्थान में लगातार हो रही चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां पर चोरी की कई वारदातों का खुलासा पुलिस करने में जुटी हुई है. ज्यादातर वारदातों को अंजाम देने वाले केसेस में स्थानीय बदमाश पकड़े जाते हैं तो कई बार बाहरी गैंग के द्वारा बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लेकिन राजस्थान के अजमेर में करीब 1 महीने पहले एक घर से लाखों रुपये की जब रात और नकदी चोरी होने के मामले में पुलिस ने इस बार एक बाप और बेटे को अरेस्ट किया है. इतना ही नहीं, पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर चुराया गया करीब 24 लाख का माल भी बरामद कर लिया है. 



बेटी के घर पर थी दावत पार्टी
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, बड़े पीर रोड निवासी मुजफ्फर भारती अली के घर से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी की चोरी हो गई थी. इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में FIR भी दर्ज करवाई थी. बताया जा रहा है कि जिससे समय यह वारदात हुई, उस समय पूरा का पूरा परिवार एक रिश्तेदार के यहां दावत में गया हुआ था तभी चोर उनके घर में घुसे और सभी अलमारी के ताले को तोड़कर उसमें रखें तीन सोने की चेन, पांच पेंडेंट समेत लाख रुपये के गहने चुरा ले गए.



FIR के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और आरोपियों की तलाश में जुट गई. सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा की फुटेज समेत कई अन्य पहलुओं पर जांच की गई. चोरों की तलाश में पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक किये. इसके बाद पुलिस को संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी मिली. 



पुलिस ने नई सड़क के पास रहने वाले सीम हुसैन और उसके बेटे शहान को पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो उन्होंने वारदात को कबूल करना स्वीकार कर लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि शादी के बाद शाहन अक्सर ही अपनी बहन के घर पर आता जाता रहता था. उसे इस बात की जानकारी थी कि उसकी बहन के घर पर कितना जेवर और नकदी रखा हुआ है. दोनों ही बाप बेटे आवारा किस्म प्रवृत्ति के हैं. इसलिए दोनों ने मिलकर इस चोरी की बात आपको अंजाम दिया था.



पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पिता और पुत्र दोनों को पता चला कि सभी जेवर सास, ननद, बेटी समेत परिवार की महिलाओं के हैं तो उन्होंने जो जो समझ में आया, वह सब चुरा लिया. पुलिस चोरी किया माल बरामद करने में जुट गई है. वहीं, बेचारी बहन शर्म के मारे अपने ससुराल वालों से मुंह छुपाती फिर रही है क्योंकि उसके ही पिता और भाई ने उसके घर में चोरी की है.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!