जयपुर की टीम ने किया एकेएच ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, गैस की शुद्धता की जांच
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के लिए दो सदस्यीय टीम ब्यावर पहुंची. बताया जा रहा है कि जयपुर की फर्म को प्लांट रखरखाव का जिम्ममा दिया गया है. ऐसे में उपकरणो की कोडिंग एवं वर्तमान स्थिति को जानने के लिए टीम के सदस्य ब्यावर पहुंचे हैं.
ब्यावर: राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के लिए दो सदस्यीय टीम ब्यावर पहुंची. बताया जा रहा है कि जयपुर की फर्म को प्लांट रखरखाव का जिम्ममा दिया गया है. ऐसे में उपकरणो की कोडिंग एवं वर्तमान स्थिति को जानने के लिए टीम के सदस्य ब्यावर पहुंचे हैं. आगामी दिनों में कंपनी द्वारा ही ऑक्सीजन प्लांट के रखरखाव से संबंधित कार्य किया जाएगा.
टीम के सदस्यो ने प्लांट का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट तैयार की. टीम ने देखा कि प्लांट से सप्लाई हो रही ऑक्सीजन की शुद्धता कितनी है, ऑक्सीजन का प्रेशर लाइन में प्रॉपर है कि नहीं और लाइनों की स्थिति को लेकर टीम ने निरीक्षण किया तथा अपनी रिपोर्ट तैयार की.
टीम ने ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक, ड्रायर सहित अन्य मशीनरी को बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही उपकरणो पर बारकोड आदि भी लगाए है. इस दौरान टीम के सदस्यो को हैल्थ मैनेजर सिद्धांत जोशी तथा प्रभारी लक्ष्मण काठात आदि ने टीम सदस्यों को आवश्यक जानकारी दी.
Reporter- Dilip Chouhan
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें