चरागाह भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला पीला पंजा, रूपनगर से 105 बीघा जमीन मुक्त
उपखंड प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत रूप नगर के राजस्व ग्राम रूपनगर में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से 105 चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए कच्चे पक्के मकान बनाकर तथा बाडे बनाकर चरागाह भूमि पर अतिक्रमण किया था. जिसकी शिकायत उपखंड प्रशासन को मिल रही थी.
ब्यावर: उपखंड प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत रूप नगर के राजस्व ग्राम रूपनगर में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से 105 चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए कच्चे पक्के मकान बनाकर तथा बाडे बनाकर चरागाह भूमि पर अतिक्रमण किया था. जिसकी शिकायत उपखंड प्रशासन को मिल रही थी. एसडीएम मृदुल सिंह के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से चरागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटवाते हुए अतिक्रमण कारियों को पुन जमीन पर अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी है.
तहसीलदार मोहन सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत रूपनगर की राजस्व ग्राम रूपनगर में 105 बीघा चरागाह भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध निर्माण के अतिक्रमणों को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया. राजावत ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सदर थाना पुलिस के जाब्ते की मौजूदगी में ग्रांम पंचायत रूपनगर के सहयोग से जेसीबी की सहायता से भारी तादाद में किए गए कच्चे पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाकर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.
एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
राजावत ने बताया कि रूपनगर की प्रतिबंधित चरागाह भूमि ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कच्चा पक्का निर्माण कर एवं बाडे बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. जिसकी ग्राम पंचायत रूपनगर द्वारा प्रशासन को एक लिखित शिकायत दी. उक्त शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 की कार्रवाई कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के एसडीएम मृदुल सिंह ने निर्देश जारी किए गए. जिसके बाद तहसीलदार मोहन सिंह राजावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
दोबारा अतिक्रमण करने पर होगा मामला दर्ज
उपनिरीक्षक सत्यवान व राजस्व कार्मिक गिरदावर निजामुद्दीन काठात, दिलीप काठात, पटवारी लोकेश मीणा, मूलाराम भाटी, सुरेश जेवलिया, अर्जुन पोपावत, आनंद मेघवाल, घनश्याम सिंह एवं सदर थाना पुलिस की जाब्ते की मौजूदगी मे 105 बीघा चरागाह भूमि को जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
इस दौरान प्रशासन की ओर से अतिक्रमियों को सखख्त हिदायत दी गई कि अतिक्रमण हटाने के बाद पुन अतिक्रमण करने की दशा में प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही अतिक्रमण मुक्त 105 बीघा चरागाह भूमि को ग्राम पंचायत रूपनगर के सुपुर्द किया गया.
Reporter- Dilip Chouhan