Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 29 जून 2024 को शनिदेव, कुंभ राशि में आ जाएंगे. कुंभ शनिदेव की स्वराशि है. समय समय पर वक्री और मार्गी होने वाले शनि 30 साल के बाद ये शुभ संयोग बना रहे हैं. 29 जून से वक्री होकर शनि की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी और मकर समेत इन राशियों पर भाग्य मेहरबान होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मकर
आपके जीवन में शनि धन और वाणी दोनों ही स्थानों पर वक्री होने वाले हैं. ऐसे में अचानक धनलाभ के साथ ही धन वृद्धि भी होगी. आपको नौकरी में प्रमोशन के साथ ही प्रतिष्ठा भी मिलेगी. आपकी पर्सनालिटी में बेहतरीन निखार आएगा और आपकी बोली पर लोग मोहित हो जाएंगे. बिजनेस से जुड़ी यात्राएं करके आप लाभ कमाएंगे और सफलता हासिल करेंगे.


मेष
शनिदेव 29 जून 2024 से आपके आय भाव में वक्री हो जाएगा. आपकी आय में जबरदस्त इजाफा होगा और निवेश से भी फायदा होगा. आपको वर्क प्लेस पर सम्मान मिलेगा और सुखों में वृद्धि दिखेगी. अगर आप जॉब कर रहे हैं तो इंक्रीमेंट और प्रमोशन के पूरे आसार है और अगर आप बिजनेस करते हैं तो बड़े मुनाफे के लिये तैयार रहें. कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. ये भी पढ़ें -Hanuman Jayanti 2024 Date:23 या 24 अप्रैल कब है हनुमान जयंती, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त 


मिथुन


शनिदेव का वक्री होना आपको भाग्य के साथ दिला देगा, क्योंकि शनिदेव आपके भाग्य स्थान पर ही वक्री हो रहे हैं. आपके सालों से अटके काम शुरू हो जाएंगे. वैवाहिक सुख मिलेगा और शुभता घर आएगी. घर में मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे. साथ ही अगर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में थे तो सरकारी नौकरी भी लग सकती है.


डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है