Beawar: शहर के सुरजपोल गेट बाहर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में कीर्तन और नंद महोत्सव का आयोजन किया गया. हीरालाल-जगन्नाथ डाणी ट्रस्ट अध्यक्ष माणक डाणी के अनुसार कृष्णा नगर भक्त मंडल के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण दीवानी स्वररांगिनी गु्रप की चंचल सोनी और शालिनी शर्मा ने बांके बिहारी के दरबार में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी. गणेश वंदना के साथ शुरू हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- ब्यावर: ANM नर्सिंग शिक्षण संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, ये लोग रहे मौजूद


साथ ही कार्यक्रम में भजन गायिकाओं ने नंद के आनंद आयो जय हो नंदलाल की लाला जन्म को मैं आई-मैया दे दे बधाई, बधाई मैं ले के आउंगी, नंद के आनंद भयो लूट लो बधाई सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान नंद बाबा, वासुदेव और बाल नंदलाल की जीवंत झांकी सजाई गई. इस दौरान खिलौने भी बांटे गए. कार्यक्रम के अंत में माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संखया में ट्रस्ट पदाधिकारी, कृष्ण दीवानी स्वररांगिनी गुरप के सदस्य और अन्य शहरवासी उपस्थित थे.


Reporter: Dilip Chouhan


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें