Beawar:  किसान संघर्ष समिति ब्यावर की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से शहरभर में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. उक्त रैली की अनुमति के लिए संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन दिया. एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद प्रशासन की ओर से श्री सीमेन्ट कंपनी को सीवरेज ट्रीटमेंट का पानी दिए जाने का एमयूओ का विगत दिनों किसान संघर्ष समिति ने विरोध किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उक्त विरोध के तहत समिति की ओर से 13 जून को एक ज्ञापन देकर किसानों के हित में उक्त एमयूओ को निरस्त करवाने की मांग की गई थी लेकिन आज 14 दिन बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं. जिसके कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है.


उक्त आक्रोश प्रदर्शन के तहत समिति के बैनर पर एक जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से एक ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है. जिसकी अनुमति मांगी गई. अगर रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी तो किसान एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सेवानिवृत कैप्टन शिवराज, सरपंच ब्यावरखास हरचंद चौधरी, सरपंच कमला देवी, जनता तथा जसोदा सहित अन्य जनप्रतिनिधी शामिल थे.


Reporter- Dilip Chouhan


ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें