Rajasthan live News: हिंडोली में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 10वीं बोर्ड टॉपर स्टूडेंट्स को किया सम्मानित, हीटवेव से UP में 6 जवानों की मौत

Rajasthan live News, 31 May 2024:​ राजस्थान लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए, उन्हें अपराध का अड्डा बताया.

Rajasthan live News in hindi, 31 May 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर 2 चरण में मतदान संपन्न हुए. अब फैसले की घड़ी है. 4 जून को नतीजे सामने आएंगे. लोकसभा चुनाव मतगणना से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है. आज से दो दिवसीय बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं, मौसम विभाग ने आज से 2 जून तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. यहां Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें. 

नवीनतम अद्यतन

  • Jodhpur: अवैध शराब बेचने से टोकने पर पुलिस कर्मी से की हाथापाई

    जोधपुर में अवैध शराब बेचने से टोकने पर पुलिस कर्मी के साथ शराब माफिया ने हाथापाई की. आईटीआई रोड की ये घटना है. पुलिस की सिपाही को मारने की बात को लेकर एसीपी मौके पर पहुंचे. आरोपी युवक को हिरासत में लिया.

  • Tonk: निवाई नगर पालिका मंडल द्वारा चार बैटरी स्वचलित ई-रिक्शा से की जा रही शीतल जल सेवा 

    निवाई नगर पालिका मंडल द्वारा चार बैटरी स्वचलित ई-रिक्शा से शीतल जल सेवा की जा रही है. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, अधिशासी अधिकारी मनोहर लाल जाट, पार्षद नितिन छाबड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. शहरवासियों, राहगीरों, दुकानदारों को शीतल जल की सेवा मिल रही है. नगर पालिका द्वारा मुख्य स्थान पर भी स्थाई जल सेवा लगाई गई. नगर पालिका द्वारा अनुकरणीय पहल की जा रही है. 

  • Tonk News: मालपुरा  विकास अधिकारी मालपुरा सतपाल कुमावत ने लाम्बाहरिसिंह का किया दौरा. बस स्टैंड स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन के गुणवत्ता की जांच की दिए आवश्यक दिशा निर्देश, लाम्बाहरिसिंह को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए ग्रामीणों से की वार्ता मॉडल पंचायत के लिए गांव को हरा भरा बनाए रखने के लिए जगह-जगह वृक्षारोपण व पौधे लगाने के दिए निर्देश.

     

  • Sikar News: लक्ष्मणगढ़ इलाके में भीषण गर्मी के बाद मौसम का बदला मिजाज. इलाके में अचानक आसमान में बादल छाए, हल्की बुंदाबांदी का दौर हुआ शुरु, लोगों को भीषण गर्मी ओर लु के थपेड़ो से भी राहत मिलेगी.

     

  • Udaipur News: नहाने के दौरान कुंड में डूबने से 2 युवकों की मौत.

  • Ajmer News: ब्यावर में ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी की बिगड़ी हालत, इलाज के लिए ले जाते दौरान हुई मौत 

     

  • Jaipur News: यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी

    14661/14662 बाड़मेर-जम्मूतवी- बाड़मेर में बढ़ोतरी, बाड़मेर से 4 जून को बढ़ाया जाएगा 1 स्लीपर कोच.

  • Jaipur News: जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र में हीट वेव से एक महिला व एक अधेड़ की मौत. बोबाड़ी में हीट वेव से 70 वर्षीय मामराज शर्मा की हुई मौत,  कल दिन में धूप में पानी भरते अचानक बिगड़ी थी तबीयत, मनोहरपुर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर, जहां चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,वहीं हरिपुरा निवासी 60 वर्षीय गोठी देवी उर्फ प्रेम देवी की भी हुई मौत, मनोहरपुर के निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित.

     

  • Dungarpur News: चौरासी में चार केलूपोश घरों में लगी आग. प्रेमी युगल के भागने से जुड़ा मामला, लड़की के परिजनों पर आग लगाने का आरोप, 8 माह पहले भाग गया था प्रेमी युगल बेटे के भागने के बाद परिवार भी चला गया था बाहर, दो दिन पहले ही लौटा था पीड़ित, परिवार सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू, आग से घरेलू सामान जलकर हुआ खाक, धंबोला थाना क्षेत्र के खीरखाईया गांव का मामला.

     

  • Jaisalmer News: पोकरण गरीब के घर निजी खर्चे से पहुंचेगा पानी, जनसहयोग से निशुल्क टेंकर की घोषणा.

  • Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मैराथन बैठक, मुख्य सचिव सुधांश पंत के साथ आला अधिकारी और सभी प्रभारी सचिव रहे मौजूद, तकरीबन 5 घंटे चली बैठक.

  • Sikar News: लक्ष्मणगढ़ के नेछवा थाना इलाके में पति ने पत्नी की हत्या की. घरेलू क्लेश के कारण पति ने पत्नी की कैंची घोंपकर की हत्या, नेछवा थाना इलाके के गाडोदा गांव की है घटना, हत्यारा पति घटना के बाद मौके से हुआ फरार, पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारे पति की तलाश में जुटी नेछवा थाना अधिकारी, रामकिशन यादव ने दी जानकारी.

     

  • Jaipur News:  सीएम भजन लाल शर्मा कल करेंगे कानून व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल की समीक्षा.

  • Jaipur News: पब, डिस्को और बार पर आदेश जारी, रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा डिस्को में म्यूजिक.

  • Jaipur News: शाहपुरा में बिना सड़क निर्माण किए ही भुगतान का मामला. शिकायत पर जांच कमेटी के 2 सदस्य पहुंचे मौके पर, भाजपा नेता उपेन यादव व ग्रामीणों ने सदस्यों को पेश किए दस्तावेज, भाजपा नेता उपेन यादव ने की थी शिकायत जिला परिषद ने 4 सदस्यीय कमेटी का किया गठन मनोहरपुर कस्बे का है मामला.

     

  • Rajasthan live News: 
    जोधपुर रेंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,

    ऑपरेशन पताका के तहत सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामला ,
    मास्टरमाइंड पौरव कालेर को साइक्लोनर टीम ने किया गिरफ्तार,

    रेंज आईजी विकास कुमार ने दी जानकारी ,
    आरोपी मास्टरमाइंड को सीकर से किया गया गिरफ्तार ,

    जयपुर एसओजी टीम के हवाले किया आरोपी को,
    पिछले तीन माह में टीम को अब तक मिली 13 बड़ी कामयाबी

  • Rajasthan live News:
    ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत CST का एक्शन

    खोह नागोरियान थाना इलाके में की बड़ी कार्रवाई
    मादक पदार्थ तस्कर जतन सिंह गुर्जर को किया गिरफ्तार

    आरोपी से 13 ग्राम स्मैक और 2.23 लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद
    तस्कर में प्रयुक्त एक लग्जरी गाड़ी भी पुलिस ने की सीज

    करौली से मादक पदार्थ खरीद जयपुर में हो रही थी डिलीवरी
    एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देशन

    डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के सुपरविजन में हुई कार्रवाई

  • Rajasthan live News: 
    सचिवालय में चल रही समीक्षा बैठक सम्पन्न सीएम भजनलाल शर्मा निकले तकरीबन 5 घंटे चली मीटिंग. गवर्नेंस के सभी पहलुओं पर हुई चर्चा.

  • Rajasthan live News:
    आरोपी की सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के कई नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हो रही है. तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि आरोपी फोटो में कांग्रेस नेता रफीक खान और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के साथ दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों को देख कर आरोपी के राजनीतिक रसूख का अंदाजा लगाया जा सकता है.

     

     

     

     

     

  • Rajasthan live News: 
    29 केंद्रों पर होगी 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना

    2,713 टेबल्स पर 4033 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना

    ईवीएम से जनता का जनमत बाहर निकलने के साथ होगा फैसला

    4 जून को 266 प्रत्याशियों के भाग्य का हो जाएगा फैसला

    दो चरणों में 62.10फीसदी मतदाताओं ने किया था मतदान

    जोधपुर लोकसभा क्षेत्र, नागौर लोकसभा क्षेत्र, करौली- धौलपुर

    गंगानगर लोकसभा क्षेत्र में दो-दो मतगणना केंद्र पर काउंटिंग.

  • Rajasthan live News: 
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली प्रभारी सचिवों की बैठक.

    कॉन्फ़्रेंस हाल में चल रही बैठक.

    मुख्य सचिव के साथ ही ACS, प्रमुख शासन सचिव भी रहे मौजूद.

    जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त भी जुड़े VC से.

  • Rajasthan live News:
    “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर जिले में तम्बाकू निषेध शपथ का आयोजन
    चिकित्साकर्मियों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने लिया भाग
    सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने तम्बाकू मुक्त हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज
    एंकर/बून्दी
    "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस" के अवसर पर जिले में तम्बाकू निषेध शपथ का आयोजन किया गया शपथ कार्यक्रम में चिकित्साकर्मियों सहित बड़ी संख्या ने आमजन ने भाग लिया.

    शुक्रवार को "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस" के अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय सहित समस्त चिकित्सा संस्थानों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तम्बाकू निषेध शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया.

    स्वास्थ्य भवन में आयोजित शपथ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. ओ पी सामर , ने स्वास्थ्य भवन के समस्त कार्मिको को शपथ दिलाई शपथ के बाद डॉ सामर ने सभी को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रेभावो की जानकारी दी

  • Rajasthan live News:
    शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अलोद जाकर दसवीं बोर्ड मे टॉपर छात्रा निधि जैन को घर जाकर किया सम्मानित

    गाँव मे उत्सव जैसा माहौल खुली गाडी मे बैठाकर निकाला

  • Rajasthan live News: 
    मंडी समिति ने दुकान निलंबित कर दी...

    लेकिन फिर भी दुकान संचालक का कारोबार जारी.
    मुहाना कृषि उपज मंडी समिति में कल हुई थी कार्रवाई.

    मंडी प्रशासन ने 2 दुकानों को किया था निलंबित.
    मैसर्स मोहम्मद इब्राहिम एंड कंपनी को 179 दिन और

    मैसर्स गोगारम विक्रम कुमार को 15 दिन के लिए निलंबित.
    आज से प्रभावी हो गया है निलंबन आदेश.

    लेकिन इब्राहिम एंड कंपनी दुकान पर कारोबार जारी.
    एक ट्रक से यहां नींबू के कार्टून किए गए खाली.

    आखिर क्या औचित्य है ऐसे कागजी निलंबन आदेशों का?

  • Rajasthan live News:
    हीटवेव से मौतों पर डॉ किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान.
    हीटवेव से मृत लोगों के परिजनों को मिले मुआवजा.

    किरोड़ी बोले - मौजूदा समय में नहीं हीटवेव से मौत पर मुआवजे के प्रावधान.
    कहा - मैं इस सिलसिले में मिलूंगा मुख्यमंत्री से.

    किरोड़ी बोले - सीएम से कहेंगे केंद्र को पत्र लिखने के लिए.
    जिससे जिस को भी नेचुरल कैलामिटी में शामिल किया जा सके.

    आपदा राहत मंत्री बोले - हिटवेव भी प्राकृतिक आपदा.
    यह भी सर्दी और बाढ़ की तरह प्राकृतिक आपदा.

  • Rajasthan live News: 
    विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मारू स्कूल में हुए जागरूकता के अनेक कार्यक्रम
    छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग व चित्रकार के माध्यम से तंबाकू छोड़ने की आमजन से की अपील

  • Rajasthan News: राजधानी जयपुर में देर रात तक चलने वाले पब, डिस्को और बार को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने जारी किए आदेश, रात 10 बजे बाद नहीं बजेगा म्यूजिक, रात 12 बजे बाद नहीं किया जा सकेगा किसी तरह की गतिविधियों का संचालन, धारा 144 के तहत जारी किया गया आदेश, आदेश की अवहेलना पर धारा 188 के तहत पुलिस लेगी एक्शन, 31.7.2024 तक प्रभावी रहेंगे आदेश

  • Rajasthan News: नागौर के निकट हुआ सड़क हादसा, 2 की मौत
    नागौर जोधपुर रोड पर देर रात हुआ सड़क हादसा, अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी टकराई खंभे से, हादसे में दो जनों की हुई मौत, सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, दोनों के शवों को नागौर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,

     

  • Rajasthan News: 5 साल में बिजली और पानी क्षेत्र में राजस्थान बनेगा आत्मनिर्भर- सीपी जोशी 
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बिजली पानी के संकट के वर्तमान हालात के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है. पूर्व सरकार ने न नीति बनाई और न ही घोषणाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन किया. कोयला, बिजली खरीद में जमकर घोटाला किया. जोशी ने दावा किया कि अब भजनलाल सरकार आने वाले पांच साल में बिजली और पानी के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाएगी. 

  • Rajasthan News: राजसमंद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 8 पर कामलीघाट के पास दान की बावड़ी रोड पर एक निजी बस ने कंटेनर को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही वीडियो कोच ने रॉन्ग साइड जाकर कामलीघाट की ओर जा रहे कंटेनर को टक्कर मार दी. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर बगड़ चौकी के एएसआई कालूराम मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और वीडियो कोच बस को क्रेन से रोड से एक तरफ खड़ा करवाया और यातायात व्यवस्था को सुचारु करवाया. 

  • Rajasthan News: PCC चीफ डोटासरा ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला. बोले-भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रबंधन में सरकार फेल. मुआवजे से बचने के लिए मौत का आंकड़ा छिपाने का कर रही पाप. SMS अस्पताल से चौंकाने वाली सूचना है - डोटासरा. कहा - हीट वेव से मौत के बाद करीब 40 अज्ञात लोगों के शव मोर्चरी में हैं. हर दिन करीब 20-25 अज्ञात लोगों के शव मोर्चरी में आ रहे हैं - डोटासरा. लेकिन सरकार मुआवजा देने से बचने की कर रही कोशिश'. '3 दिन के भीतर पोस्टमार्टम करके मामलों को निपटा रही'. 'पूरे प्रदेश के हालात भयावह एवं चिंताजनक है'. 'सरकार सिर्फ 5 लोगों की हीट वेव से मौत बता रही है'. 'प्रदेश में भयंकर गर्मी और हीट वेव से मौतों का आंकड़ा बेहद डरावना'. 

  • Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव में मतदान का आखिरी चरण पूरा होने के बाद अब मतगणना की तैयारी है. भाजपा ने भी चुनावी नतीजों को लेकर आंकलन शुरू कर दिया है. विभिन्न राज्यों का चुनावी दौरा कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जयपुर पहुंचे. 

     

  • Rajasthan Politics: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे अलोद, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी साथ में मौजूद. राजस्थान मे दसवीं बोर्ड मे प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा निधि जैन के घर जाकर किया सम्मानित, परिजनों से की मुलाक़ात. राजकीय विद्यालय अलोद में विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में होंगे शामिल, शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौजूद.

  • Rajasthan Politics: प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के बाद गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम भजनलाल शर्मा 

  • Jodhpur News: भाजपा के संस्थापक सदस्य, बीकानेर संभाग के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश मंत्री रहे श्री ओमप्रकाश आचार्य के निधन पर सीएम ने जताया शोक

  • Tonk News: देवली उपखंड के बीजवाड़ गांव से बड़ी खबर, शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी लोगों की तबीयत, 150 लोगों को खाना खाने के बाद उल्टी दस्त की शिकायत, नासिरदा थाना क्षेत्र के बीजवाड़ गांव का है मामला, सभी लोगों को केकड़ी जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती, फिलहाल 3 लोगों का केकड़ी अस्पताल में चल रहा हैं उपचार, 2 को गंभीर हालत में अजमेर किया गया रेफर, नासिरदा थाना प्रभारी कालूराम ने किया मावा सीज, गुरुवार देर रात का है मामला, देवली उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मौके के लिए रवाना. 

  • अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा. कोटा स्टोन से भरा ट्रेलर पलटा. एक्सप्रेस वे पर फेला कोटा स्टोन. बूंदी से पलवल जा रहा था ट्रेलर. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं. रैणी पुलिस पहुंची मौके पर.

  • Rajasthan Politics: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की CM भजनलाल से मुलाकात. जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से सिविल लाइंस आवास पर हुई मुलाकात. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वागत अभिनंदन किया. चुनावी नतीजों को लेकर की चर्चा. 

  • Jodhpur News: नगर पालिकाओं में जल्द होगी बड़े पदो की भर्ती
    राजस्थान हाईकोर्ट में प्रदेश की नगर पालिकाओं में आयुक्त सहित बड़े पदों पर मंत्रालयिक व अधीनस्थ कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में सरकार ने प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ नया हलफनामा पेश किया. जस्टिस डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी व जस्टिस योगेंद्र कुमार पुरोहित की खंडपीठ ने स्व प्रेरणा से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार ने पूर्व के आदेश की पालना में हलफनामा पेश किया, जिसमें बताया गया कि नगर पालिकाओं में अधिकारियों के कुल 489 पद स्वीकृत थे, जिसमें सिर्फ 234 अधिकारी राज्य सेवा के अधिकारी विभिन्न नगर निकायों में कार्यरत थे. अतिरिक्त महाधिवक्ता पंवार ने कहा कि राज्य नगरपालिका के लिए अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में है. इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई पर 27 अगस्त को भर्ती को लेकर जानकारी देने के निर्देश दिए है. 

  • Rajasthan News: प्रभारी सचिवों के दौरे के बाद अब सीएम भजनलाल शर्मा लेंगे अहम बैठक. सुबह 11 बजे सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में बुलाई बैठक. मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत भी रहेंगे मौजूद. सभी विभागों के ACS और प्रमुख शासन सचिव भी होंगे बैठक में शामिल. प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट पर होगी बैठक में चर्चा. प्रदेश के सभी जिलों के लिए बिजली, पानी, चिकित्सा की स्थिति पर होगी चर्चा. ई फाइलिंग, पौधा रोपण, जमीन से जुड़े मामले और जल संरक्षण पर भी होगी बात. 

  • Bharatpur News: जम्मू के अखनूर इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क के किनारे बनी एक गहरी खाई में जा गिरी है. हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई के गांव बहरामदा की रहने वाली एक ही परिवार की 5 महिलाएं शामिल है. हादसे में गांव बहरामदा की रहने वाली अंजू(33) पत्नी जगवीर, निरमा(35) पत्नी हरवीर सिंह, मुन्नी(50) पत्नी अमर सिंह, राजवति(55) पत्नी सतबीर और यशोदा(40) पत्नी धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हुई, जिन्हें जम्मू के अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

     

  • Rajasthan News: लोकसभा चुनाव मतगणना से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक. प्रदेश भाजपा में आज से दो दिवसीय पदाधिकारी बैठक होगी शुरू. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, अन्य प्रमुख नेता होंगे शामिल. आज पहले दिन पार्टी की वित्त प्रबंधन से जुड़े नेताओं की होगी बैठक. एक जून को दोपहर 2 बजे प्रदेश पदाधिकारियों, प्रवासी नेताओं और मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों के साथ होगा मंथन. बैठक में मतगणना के साथ ही अन्य इंतजामों को लेकर होगी चर्चा. लोकसभा चुनाव के दौरान रही कमियां और अन्य पर रखेंगे राय. 4 जून को संभावित चुनावी नतीजों को लेकर किया जाएगा चिंतन मनन.

  • Dausa News: सीएम भजनलाल शर्मा आज आयेंगे मेहंदीपुर बालाजी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी आयेंगे साथ. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी आयेंगे बालाजी. जयपुर से हेलीकॉप्टर से बालाजी पहुंचेंगे सीएम सुबह 9 बजे. बालाजी पहुंचने का है कार्यक्रम, जहां मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना का है कार्यक्रम. सीएम करीब एक घंटा रहेंगे मंदिर परिसर में. इसके बाद साढ़े दस बजे जयपुर के लिए होंगे रवाना. सीएम सुरक्षा अधिकारियों की टीम बालाजी में मंदिर के आसपास तैनात की गई पुलिस. वहीं, सीएम दौरे को लेकर मंदिर प्रबंधन ने भी की तैयारी.

  • Rajasthan Politics: कांग्रेस ने मदन दिलावर को बताया अपराध का अड्डा. पीसीसी के सोशल मीडिया हैंडल से शिक्षा मंत्री पर निशाना. मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ दर्ज मुकदमों की लिस्ट पोस्ट की. सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने बोला मदन दिलावर के खिलाफ हमला. कहा - मंत्री आए दिन अनर्गल और आधारहीन बयान देते रहते हैं. इन्हें अस्पताल में दिखाया जाना चाहिए - कांग्रेस. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link