Malpura: मालपुरा में शनिवार की सुबह एसडीएम राम कुमार वर्मा साइकिल लेकर शहर के मुआयने के लिए निकले. एसडीएम राम कुमार वर्मा ने मुख्य बाजार व गलियों में भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, बरसाती नालो में जमा गन्दगी व नालों पर हुए पक्के अतिक्रमण देख एसडीएम स्वयम चकित रह गए. बता दें कि, तकरीबन 7 लाख रुपये प्रतिमाह शहर की सफाई के नाम पर खर्च होने के बावजूद सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. 


इस चरमराई हुई सफाई व्यवस्था को देखकर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही, मौके पर जमादार राजेश कुमार को बुला कड़ी लताड़ भी लगाई. वहीं, बस स्टैंड के बाहर नाड़ी में बने बरसाती नाले पर बाहुबलियों द्वारा किए गये अतिक्रमण व पक्के निर्माणों पर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर भी कड़ी नाराजगी जताई.


यह भी पढ़ें:मनमानी फीस वसूलने वालों पर गहलोत सरकार सख्त, जल्द लागू करेगी यह 'बिल'


साथ ही, एसडीएम ने इस अतिक्रमण के मामले को जिला कलेक्टर के सामने रखमे की बात कही.वहीं, एसडीएम ने मुख्य बाजार में लगे गन्दगी के ढेर व गन्दगी से अटी पड़ी नालियों की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए.


बता दें कि, एसडीएम आर के वर्मा को बीते दिनों जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने एक आदेश जारी कर मालपुरा पालिका ईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. जिसके बाद यह पहली बार है जब एसडीएम ने साइकिल से शहर की सफाई व्यवस्थाओ का जायजा लिया है.


रिपोर्ट: पुरुषोत्तम जोशी