Pushkar, Ajmer : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने एक दिवसीय यात्रा के तहत तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंची. जहां उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद सरोवर पर पूजा अर्चना कर वह अजमेर के लिए रवाना हो गई. इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी पुलिस जाता मौजूद रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में उतारी आरती


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए. मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ट से मंदिर के विषय में धार्मिक जानकारी ली. पुजारी ने मंदिर की अस्थाई प्रबंधन समिति की ओर से शॉल उड़ाकर और जगतपिता ब्रह्मा मंदिर की तस्वीर भेंट कर मुख्यमंत्री बनर्जी का स्वागत किया. मंदिर में दर्शन के दौरान उन्होंने जगत् पिता ब्रम्हा और माता गायत्री की आरती उतारी. इसके बाद उन्होंने गर्भ ग्रह की परिक्रमा करते हुए सरोवर का रुख किया. दर्शन के दौरान मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी रही.


सरोवर पर की पूजा अर्चना


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर पोस्ट कर पूजा अर्चना की. इस दौरान पुष्कर सरोवर पर पंडित हर गोपाल पाराशर के आचार्य में सरोवर की पूजा अर्चना संपन्न हुई. ममता बनर्जी को तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट पुष्कर द्वारा सरोवर का चित्र भेंट किया गया. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.


ममता की पुष्कर यात्रा के दौरान लगे जय श्रीराम के नारे


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुष्कर से अजमेर जाते वक्त सरोवर के ब्रह्म घाट पर जय श्रीराम के नारे लगे. जिसके चलते अचानक पुलिस अलर्ट मोड में आ गई. पुलिस ने नारे लगाने वाले व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास भी किया. पर पुलिस के आने से पहले ही नारे लगाने वाले लोग मौके से फरार हो गए.


सुरक्षा व्यवस्थाओं का रहा सख्त इंतजाम


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुष्कर यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का सख्त इंतजाम रहा . जिला पुलिस और प्रशासन ने आम लोगों सहित स्थानीय मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी आमद कर दी. यही नहीं मुख्यमंत्री के गुजरने वाले काफिले की सड़कों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी.


Reporter- Ashok Bhati


ये भी पढ़े..


इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों की बढ़ी मुसीबत, हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर और सचिव से मांगा जवाब


राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह