Ajmer: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) की आदर्श नगर थाने में एक विवाहिता ने अपने ही पति के खिलाफ बलात्कार अप्राकृतिक कृत्य करने का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पीड़िता द्वारा पूरे परिवार पर शादी के लिए गलत जानकारियां देकर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है. पुलिस द्वारा बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदर्श नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, आदर्श नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने चूरू के रहने वाले पति, देवर, सास और जयपुर कहने वाली ननद पर शारीरिक शोषण उत्पीड़न कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद वह अपने घर आई और इसके बाद ही पति द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था और उस पर अप्राकृतिक कृत्य करने के लिए भी लगातार दबाव बनाया जा रहा था.


यह भी पढ़ेंः खुद की किडनैप का बिछाया जाल, डॉक्टर पापा से मांगे 40 लाख, बोले- किड़नी बेच देंगे


वहीं, ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई और उसके साथ बलात्कार करते हुए अप्राकृतिक कृत्य भी किए गए, जिसे लेकर वह बीमार हो गई और इस दौरान उसे परिजनों से भी बातचीत नहीं करने दी गई. इस घटना से तंग आकर उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और 2 दिन तक उसे खाना पीना भी नहीं दिया. उसने जैसे-तैसे अपने घर पर संपर्क किया तो उसका भाई उसे लेने अजमेर पहुंचा, जिसके साथ भी ससुराल पक्ष की ओर से मारपीट करते हुए भगा दिया गया.


इस संबंध में पीड़िता द्वारा शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने शादी से पहले कई तथ्य छुपाए उसने बताया कि उसकी शादी उसके पिता ने शादी के एक पोर्टल के जरिए पति को तलाश करके, जिसमें कई गलत जानकारियां दी गई थी. इसमें बताया गया कि उसका पति डॉक्टर है और अविवाहित है लेकिन जब वह शादी कर घर आई तो घर की सारे राज खुलते गए. पति पहले से ही शादीशुदा था और वह डॉक्टर भी नहीं था. साथ ही देवर भी कई अलग-अलग जगह पर शादी कर चुका है. इस सब की जानकारी के बाद उसने अपना विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट कर गलत कृत्य किए और खाना पीना भी नहीं दिया. वह , जैसे-तैसे वहां से बचकर अपने घर अजमेर पहुंची और इसकी शिकायत आदर्श नगर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. 


Reporter- Ashok Bhati