दिवाली पर ब्यावर पुलिस ने बिखेरी मुस्कान, 53 लोगों को लौटाए चोरी-गुम हो चुके मोबाइल
Beawar News: राजस्थान में अजमेर संभाग की ब्यावर जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चोरी गए करीब 53 से अधिक मोबाइल जब्त कर उनके मालिकों को वापस लौटाये हैं. मोबाइल पाकर सभी मोबाइल मालिकों के चेहरे मारे खुशी के खिल उठे. जब्त किए गए मोबाइल की 22 लाख रुपये कीमत बताई गई.
Beawar News: जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चोरी गए करीब 53 से अधिक मोबाइल जब्त कर उनके मालिकों को वापस लौटाये हैं. मोबाइल पाकर सभी मोबाइल मालिकों के चेहरे मारे खुशी के खिल उठे. जब्त किए गए मोबाइल की 22 लाख रुपये कीमत बताई गई.
मोबाइल लौटाने के लिए बुधवार को पीपलाज टोल प्लाजा स्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसपी श्याम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एएसपी भूपेंद्र शर्मा, डीएसपी राजेश कसाना मौजूद रहे. इस दौरान एसपी श्याम सिंह ने उपस्थित सभी फोन मालिकों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद एसपी श्याम सिंह ने एक एक कर मोबाइल मालिकों को उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाना शुरू किया तो मोबाइल पाकर परिवादी के चेहरे खिल गये.
इस दौरान सभी परिवादियों को मोबाइल लौटाने के साथ साथ उकना मुंह भी पुलिस द्वारा मीठा कराया साथ ही सभी का मुंह मीठा करा कर उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिला पुलिस के सीईआईआर पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 53 मोबाइल जब्त किए थे. आज उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लौटाया गया है.
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि ऐसे कई मोबाइल थे जो कि करीब एक वर्ष से भी ज्यादा समय पहले चोरी हो गए थे. साथ ही उनकी सिम कार्ड बदल कर दूसरी सिम लगा दी गई थी लेकिन साइबर टीम ने उन सभी मोबाइलो को भी जब्त कर लिया है. एसपी सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी होने या खोने पर सबसे पहले मोबाइल मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराए.
इस दौरान एसपी श्याम सिंह ने जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ हेतु चलाये गये अभियान के तहत भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त तथा अवैध शराब सहित अन्य अवैध मादक पदार्थ की 14 कार्यवाही करते हुए तस्करों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है. इस दौरान एसपी श्याम सिंह ने जिले वासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने ने कहा आमजन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाएं. पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!