Nasirabad News: नसीराबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने माल रोड स्थित शहर के सबसे बड़े सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान के जिर्णोद्धार और महिला जिम के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि देश की 62 छावनियों में नसीराबाद कैंन्टोमेंट बोर्ड में जन संवाद की पहल एक उदाहरण साबित हो रही है. जन संवाद के तहत कैंन्टोमेंट प्रशासन आम जनता से रूबरू हो रहा है. वास्तव में जन संवाद से कई समस्याओं का स्वत: ही समाधान हो जाता है. 

 

केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि नसीराबाद कैंन्टोमेंट बोर्ड में डा. नीतिश गुप्ता के आने के बाद शिकायतों का ग्राफ गिरता गया और सराहना का ग्राफ बढ़ता गया. इतना ही नहीं बल्कि उच्चाधिकारियों में भी नसीराबाद कैंन्टोमेंट बोर्ड के विकास कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया जा रहा है. खचाखच भरे पंडाल में नगर वासियों ने सीईओ डॉ नितीश गुप्ता के ईमानदारी और उनकी कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए केंद्र स्तर पर सम्मानित करने और आगामी कुछ सालों तक तबादला नहीं करने की आवाज बुलंद की. जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने नगरवासियों को आश्वस्त किया कि इन्हें नसीराबाद कैंन्टोमेंट से नहीं जाने दिया जाएगा.

 


 

इसी के साथ-साथ उन्होंने उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव के कार्य प्रणाली और ईमानदारी की भी पुरजोर शब्दों में सराहना की. उन्होंने कहा कि ईमानदार इन अधिकारियों के कारण विकास एवं सौंदर्यकरण कार्यो ने गति पकड़ी है. जिसका लाभ आमजन को मिलने लगा है और आम नागरिक संतुष्ट नजर आने लगा है. महिला सशक्तिकरण के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान के जिर्णोद्धार के अंतर्गत महिला जिम बनाना महिलाओं के प्रति कैंन्टोमेंट की जागरूकता प्रदर्शित करता है. सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान में 400 मीटर ट्रैक से बढाकर 1 किलोमीटर ट्रेक निर्माण करने एवं कंटीली झाड़ियां हटाकर उसके स्थान पर छाया एवं फलदार पौधारोपण करने की भी सराहना की गई. 


 

उन्होंने बताया कि नसीराबाद कैंन्टोमेंट में अब निरंतर दशा और दिशा में सुधार आ रहा है और आम जनता की समस्याओं का गंभीरता पूर्वक समाधान किया जा रहा है. कार्यक्रम में विधायक रामस्वरूप लांबा ने नसीराबाद छावनी परिषद क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की सहाराना की और बताया कि इससे नगरवासियों को काफी राहत मिलने लगी है. कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व विधायक लांबा ने सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान का सघन दौरा किया और विकास कार्यों पर खुशी जताई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 

उद्घाटन समारोह में ब्रिगेडियर शिशिर जैन, उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, भाजपा नेता काली बाबानी, पंचायत समिति पींसागन के प्रधान दिनेश नायक भी बतौर अतिथि मौजूद रहे. कार्यक्रम में छावनी परिषद के अधिकारी, कर्मचारियों सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. उन्होंने अतिथियों को जनसंवाद कार्यक्रम एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारियां देते हुए संतोष जताया.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!