Nasirabad: पीसांगन बस स्टैंड चौराहे पर मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से एक दर्जन लोग अचेत हो गए. जिन्हें अचेतावस्था में उपचार के लिए यहां स्थित अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक गुलाब और चिकित्साकर्मियों ने पीड़ितों का उपचार शुरू किया. इस दौरान मधुमक्खियों के अचानक हमले से बस स्टैंड चौराहे पर अफरातफरी मच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीचर का ट्रांसफर हुआ तो विद्यार्थियों और अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया


जानकारी के मुताबिक यहां बस स्टैंड चौराहे पर स्थित पहाड़िया विश्रांति गृह के पास अचानक मधुमक्खियो ने राहगीरों पर हमला बोल दिया, जिससे भीड़ भरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. मधुमख्खियों के हमले में जवान, सुखदेव, फूलचंद, शहाबुद्दीन, आबिद, घेवर, प्रधान पुत्र जगदीश गुर्जर, पगारा, पिंटू, माणक, बलदेव, किरणसिंह सरसड़ी और पप्पूसिंह गुरु घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया किया गया. स्वास्थ्य में सुधार होने पर घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.


Reporter- Ashok Bhati


चूरू के बजरंग ने शौक में बना डाला एयरक्राफ्ट, सपनों की उड़ान को मांग रहा परमिशन