Nasirabad: नसीराबाद के निकट विख्यात मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं के साथ योगा करके 57वां जन्मदिवस मनाया और योग सप्ताह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर चम्पालाल महाराज ने बाबा भैरव मां कालिका की विशेष पूजा अर्चना की है, जन्मदिवस पर कई श्रद्धालुओं ने पुष्पहार पहनाकर अभिनन्दन किया और केक काटकर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजगढ धाम के प्रवक्ता अविनाश सैन ने बताया कि 21 जून को अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस होने के कारण मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरीटैबल ट्रस्ट और फ्रैंड्स ऑफ हैप्पीनैस फाउण्डेशन कनाडा और आस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्वावधान में चम्पालाल महाराज के सानिध्य में प्राणायाम और योगासन से सात दिवसीय योग सप्ताह का प्रारम्भ किया गया, जिसका समापन आगामी 26 जून रविवार को होगा. 


फ्रैंड्स ऑफ हैप्पीनैस फाउण्डेशन के योगाचार्य विपिन कुंज, आचार्य रोहित और जसबीर जसवाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं और भैरव भक्त मण्डल के सदस्यों ने शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग किया. क्षेत्र के सरपंचों के नेतृत्व में एक विशाल वाहन रैली निकाली गई जो कि भवानीखेड़ा से रवाना होकर राजगढ़ धाम पर पहुंची. वाहन रैली के राजगढ़ पर पहुंचने पर आतिशबाजी की गई.


कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए अजमेर दरगाह शरीफ से मुनव्वर चिश्ती, खालिद खान, रईस चिश्ती, नातिक़ चिश्ती, सैय्यद शान बाबा, फज़ले हसन, शाकिर चिश्ती, अहमद पीर, बाबर, अब्दुल कलाम, रजी जाफरी आदि चम्पालाल महाराज को जन्मदिन की बधाई देने राजगढ धाम पहुंचे, जिसके चलते धाम पर कोमी एकता का मंजर नजर आ रहा था.


राजगढ़ धाम पर अंतर्राश्ट्रीय योग सप्ताह प्रारम्भ करते हुए चम्पालाल महाराज ने कहा कि नित्य योग करने से शरीर में उत्पन्न होने वाले सभी रोग और व्याधियों से मुक्ति मिलती है. शरीर पूर्ण स्वस्थ रहता है और योग अपनाकर रोगों को भगाएं. योग करने के लाभ बताते हुए योगाभ्यास को जीवन की दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया.


नसीराबाद के निकट राजगढ़ मसाणिया भैरव धाम पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, राहुल सैन, अविनाश, नितिन शर्मा, जसवंत राजानी, सरपंच विजेंद्र राठौड गिरीश बासानी, संजय यादव, नान्दला सरपंच मानसिंह रावत, कालू यादव, रवि गुर्जर, निलेश गुर्जर, अनिल यादव, नितिन शर्मा, सचिन यादव, प्रकाश करोति, सुभाष लखन, सुदेश यादव, विजेंद्र सिंह राठौड़ हसीना चीता, चमन चीता, सरपंच दिलीप राठी, श्रवण सेन, पार्षद नीतिन जैन, कुलदीप मेघवशी, पदमचंद जैन, ज्ञानसिंह भवानीखेड़ा, भंवरसिंह झडवासा सरपंच, सलीम, सुरेन्द्र गर्जुर, देवेन्द्र गुर्जर, राजू गुर्जर, गोपाल गंर्जर, श्रीकिशन गुर्जर, प्रकाश रांका, अनिल कटारिया आदि विशेष रूप से मौजूद रहे.


Reporter: Manveer Singh


यह भी पढ़ें - 


दलित दूल्हे की गाजे-बाजे के साथ निकली बिंदोरी, दुल्हन के पिता ने की थी पहले शिकायत


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें