Masuda: दिशा संस्था से कार्यक्रम अधिकारी आकाश रावत ने दिशा आर सी डी समाज सेवी संस्था का विस्तार से परिचय दिया. साथ ही बताया की संस्था के माध्यम से मसुदा में चिरायु परियोजना के अंतर्गत दिशा संस्था, महिला और बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वयसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य कैंप, टीकाकरण, पोषण दिवस, कोरोना से प्रभावित परिवारों को सरकारी योजनाओं से जुड़ाव और कोरोना जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में आयोजित किए जाएंगे.  इसी क्रम में ब्लॉक मसूदा की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चार चरणों में चिरायु परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशिक्षक शीबा मैसी मनोचिकित्सक जयपुर ने विषय कोरोना बीमारी में मानसिक सेहत एक चुनौती, कोरोना महामारी में मानसिक स्वास्थ्य और प्राथमिकता, वंचित महिलाओं को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य से जोड़ने संबंधित रणनीति, के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. 


यह भी पढ़ें : सर्वनाश से बचना है तो इन चीजों को न लगाए पैर, पीढ़ियों तक भुगतना पड़ेगा परिणाम


कम्युनिटी लाइजनिंग ऑफिसर राजेंद्र सिंह ने बताया कि मसूदा में दिशा संस्था ने वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में अति गरीब, गरीब और पिछड़ी महिलाओं के लिए बकरी पालन आधारित स्थाई आय ,बेहतर स्वास्थ्य और वर्तमान सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों का समस्त विभागो के सहयोग से सफल संचालन किया जा रहा है. 


कार्यक्रम के अंत में राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद अर्पित किया गया. एक दिवसीय स्वयं सेवी प्रशिक्षण में कुल 48 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है. 


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें