अजमेर में पानी की किल्लत को लेकर लोगों में आक्रोश, किया मटका फोड़ प्रदर्शन
अजमेर के तारा शाहनगर बाबूगढ़ के क्षेत्रवासियों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नियमित सप्लाई की मांग की गई है.
Ajmer: राजस्थान के अजमेर के तारा शाहनगर बाबूगढ़ के क्षेत्रवासियों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नियमित सप्लाई की मांग की गई है.
क्षेत्र वासियों का कहना है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में सप्लाई सही ढंग से नहीं की जा रही और कहीं सप्लाई होती है तो पानी का प्रेशर भी बेहद का मारा है. इस संबंध में आज महावीर सर्किल स्थित जलदाय विभाग पर अधिकारी को ज्ञापन देने के साथ ही मटका फोड़ प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया गया.
इस मौके पर क्षेत्र वासियों ने बताया कि लंबे समय से इस शिकायत को लेकर ज्ञापन दिए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद आज आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया है और ज्ञापन दिया गया है.
इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि पानी की सप्लाई को सुचारू किया जाएगा और तय समय पर पानी की सप्लाई दी जाएगी. ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में क्षेत्रवासी फिर से आंदोलन करेंगे.
Reporter- Ashok Bhati
यह भी पढ़ेंः लाठीचार्ज के बाद, 12 घंटे बाद खोला जा सका NH52, पूर्व MLA गिरफ्तार, अवैध चैक पोस्ट हटाने को लेकर था जाम
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें