Ajmer news: दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा पशुपालक बंपर योजनाओं का लाभ उठाएं इसकी अपील की गई इसके साथ ही आज अजमेर डेयरी द्वारा मावा कुल्फी का शुभारंभ किया गया. डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि सरस डेयरी द्वारा शुरू की गई मामा कुल्फी अन्य सभी प्रोडक्ट से बेहतर साबित होगी और उन्होंने कहा कि सरस डेयरी के तमाम प्रोडक्ट एक से बढ़कर एक है जिसकी सराहना लगातार की जा रही है आने वाले समय में खटीक जांच और अन्य प्रोडक्ट भी तैयार किए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिससे कि इस गर्मी के मौसम में शहर व जिले की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है पशुपालकों के लिए भी बंपर घोषणा की गई है जिनके लाभ के लिए अलग-अलग स्थानों पर शिविर भी लगाए गए हैं. जिनमें पहुंचकर सभी लाभ उठा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update:नए पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन संभागों में आंधी-बारिश का अलर्ट


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के लिए अट्ठारह अलग-अलग योजनाएं संचालित कर रही है जिनकी जानकारी भी दी जा रही है साथ ही उन्होंने सरकार से मांग रखी की लंपी बीमारी के दौरान सही आकलन नहीं हुआ जिसके कारण कई पशुपालकों को राहत नहीं मिली ऐसे में उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए मिड डे मील योजना के तहत आवंटन बजट की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए इसे लेकर एडवांस दिया जाना चाहिए जिससे कि पशुपालकों को राहत दी जा सके.