TV पर देखकर गोरी नागोरी ने सीखा डांस, आज दे रही हैं सपना चौधरी को टक्कर

राजस्थान की फेमस डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

विनीता कुमारी Feb 16, 2022, 16:53 PM IST
1/5

फेमस डांसर गोरी नागोरी

राजस्थान की फेमस डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का जन्म 11 जून को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था. गोरी का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ और उनके दो भाई और एक बहन भी हैं.

2/5

बचपन से ही डांस का शौक

गोरी (Gori Nagori Details) को बचपन से ही डांस का शौक था, महज 9 साल की उम्र में उन्होंने डांस का क्लास लेना शुरू कर दिया. दरअसल गोरी को डांस में रूचि टीवी पर डांस देखकर आया. 

3/5

विश्व प्रसिद्ध सेलिब्रिटी

गोरी (Gori Nagori Photos) को विश्व प्रसिद्ध सेलिब्रिटी सकीरा काफी पसंद है और वह उनकी स्टेप को कॉपी करती हैं. वह स्कूल के दिनों से ही हर समारोह में डांस करती आ रही हैं.

 

4/5

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

गोरी (Gori Nagori wiki bio age) ने काफी कम समय में बड़ा नाम बना लिया है. कुछ लोग तो उनकी तुलना हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से भी करते हैं. 

5/5

राजस्थानी सॉन्ग ले फोटो ले

गोरी (Gori Nagori Songs) को सबसे ज्यादा लोकप्रियता राजस्थानी सॉन्ग ले फोटो ले (Le Photo Le Song) सॉन्ग से मिली. उनके गाने को 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link