Zee Media CEO पुरुषोत्तम वैष्णव ने जन्माष्टमी महोत्सव पर किया पौधारोपण, देखें Photos
आज कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर ज़ी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने पौधरोपण किया.
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस मौके पर ज़ी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एनडीपीएस किशन चंद गुर्जर, वार्ड 5 के पार्षद एडवोकेट अजय वर्मा के साथ ही कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
मंदिर परिसर को विकसित किया जा रहा
प्रसिद्ध अजय पाल मंदिर में हर वर्ष मेले का आयोजन होता है, जहां बड़ी संख्या में लोग मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं. इस दौरान सभी को पेड़ों की छाया हो और वह यहां किसी तरह की तकलीफ न पाएं, इस उद्देश्य से इस मंदिर परिसर को विकसित किया जा रहा है.
पूजा-अर्चना करने का अलग महत्व
शहर से कुछ किलोमीटर दूर अजय पाल मंदिर में सभी सुख शांति और अध्यात्म की दृष्टि से पहुंचते हैं और यहां पूजा-अर्चना करने का अलग महत्व है.
अजमेर क्षेत्र पर लंबे समय तक चौहान राजवंश का रहा शासन
बता दें कि अजमेर क्षेत्र पर लंबे समय तक चौहान राजवंश का शासन रहा. सन् 1105 से 1132 तक अजमेर पर अजयपाल देव का शासन काल रहा, अजय पाल देव ने अपने जीवित रहते ही अजमेर का शासन अपने उत्तराधिकारी अर्णोराज को सौंपकर पुष्कर और अजमेर के बीच अजयसर नामक स्थान पर वानप्रस्थ जीवन व्यतीत करने लगे थे. यही अजय पाल देव दिल्ली पति सम्राट पृथ्वीराज चौहान के परदादा थे.
पर्यावरण को सुरक्षित रखने का दिया संदेश
आज ज़ी मीडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ़ पुरुषोत्तम वैष्णव ने उनके स्थान पर वृक्षारोपण कर वीर क्षत्रिय परम्परा को याद किया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया.
सीईओ के साथ ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव के साथ चित्तौड़गढ़ के डिस्ट्रिक्ट जज कृष्ण गुर्जर, पार्षद अजय वर्मा और शिक्षाविद अवधेश तिवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र और अन्य मौजूद रहे.