सहायक न्यायिक कर्मचारी की मौत के मामले में CBI जांच के लिए रैली निकालकर जताया विरोध
Beawar News: प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक न्यायिक अधिकारी के आवास पर सहायक न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच को लेकर न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही.
Beawar: प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक न्यायिक अधिकारी के आवास पर सहायक न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच को लेकर न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेशस्तरीय आह्वान पर बुधवार से हड़ताल पर उतरे कर्मचारियों ने गुरुवार को भी सामूहिक अवकाश लेकर न्यायालय परिसर में एक रैली निकालकर अपना विरोध और आक्रोश प्रकट किया.
इस दौरान न्यायिक कर्मचारी सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत की सीबीआई जांच और उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ब्यावर स्थित सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य ठप्प रहा.
न्यायालय परिसर में निकाली गई आक्रोश रैली में न्यायिक कर्मचारी सांवरलाल वैष्णव, घनश्याम सिंह सारण, सुनील दगदी, किशन गोपाल शर्मा, रणजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, मंगल सिंह शेखावत, नारायण सिंह, सुरेश बालोटिया तथा सुमेर सिंह सहित अन्य शामिल थे. न्यायिक कर्मचारी सुनील दगदी ने बताया कि संघ के आव्हान पर गुरुवार को भी दूसरे दिन सामूहिक अवकाश लेकर न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. और जब तक सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए जाते, तब तक कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी.
Reporter- Dilip Chouhan
यह भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : मलारनाडूंगर में 15 बीघा खेत में होगा राहुल गांधी का बसेरा, किसानों ने कहा मुआवजा नहीं तो जमीन नहीं
फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला