Pushkar Fair 2022: राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंच चुके है. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम गहलोत को फूल मालाओं से किया स्वागत किया. बता दें कि ये पुष्कर मेला आगामी 1 से 8 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इस मेले का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं में भारी पुलिस जाब्ता तैनात नजर आये. इस पुष्कर मेले का शुभारंभ हेलीपैड से मेला मैदान पहुंचकर करेंगे. सीएम असोक गहलोत के साथ देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत मेला मैदान पहुंची. इस दौरान पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ने सीएम अशोक गहलोत का स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीएम अशोक गहलोत पुष्कर पहुंचे
पुष्कर मेले का आज से आगाज और CM गहलोत के मेले का शुभारंभ को लेकर सुरक्षा को देखते हुए भारी मात्रा में पिलिस बल तैनात किया गया है. लगभग ढाई हजार का जाब्ता मेले में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.


इस साल प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या की तरह जगतपिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. यहां सीएम गहलोत की मौजूदगी में पवित्र पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान किया जाएगा. करीब डेढ़ लाख दीपों से घाट जगमगाएंगे.


सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में होगा दीपदान
सीएम गहलोत मंगलवार शाम 4.15 बजे टेंपल सिटी पुष्कर पहुंचेंगे. यहां जगतपिता ब्रह्मा मंदिर जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. यहां गैन्ट्री प्लाजा एवं रैम्प का लोकार्पण करने के साथ ही सैलानियों के लिए हेलीकॉप्टर राइडिंग का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद मेला ग्राउंड पहुंचकर पुष्कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के बाद घाट पहुंचकर दीपोत्सव में भाग लेंगे. पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान करेंगे. सीएम का करीब 3 घंटे पुष्कर में रुकने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.