Pushkar Liquor Party: निकटवर्ती ग्राम पंचायत गनेहैडा में कहारों के चौराहे के पास लास कबानास में शनिवार रात विदेशी पर्यटकों मौज मस्ती के लिए शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर पार्टी आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पार्टी में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से परोसी जा रही 60 बीयर की बोतल तथा तेज आवाज में बज रहा डीजे साउंड सिस्टम जप्त कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्धनग्न अवस्था में 50 से 60 विदेशी पर्यटक नशे में झूम रहे थे
पुलिस के अनुसार इस पार्टी में तेज आवाज पर ट्रांस म्यूजिक के साथ अर्धनग्न अवस्था में 50 से 60 विदेशी पर्यटक नशे में झूम रहे थे. सूचना मिलने पर पुष्कर थाने के सहायक उपनिरीक्षक नाथूलाल, जितेंद्र विजय, भोमाराम ने रिसोर्ट में दबिश दी. पुलिस के आते ही विदेशी पर्यटक मौके से फरार हो गए.


ये भी पढ़ें- जयपुर की परंपरागत आतिशबाजी कला तोड़ रही दम, शोरगुल में गुम हुए 'शोरगर'


मौके पर परोसी जा रही अवैध 60 बीयर की बोतल भी जप्त
पुष्कर थाना प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि अवैध पार्टी और तेज आवाज में संगीत बजाने की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई है. दबिश देकर आयोजक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. साथ ही मौके पर परोसी जा रही अवैध 60 बीयर की बोतल भी जप्त की है. पुलिस ने मौके से पार्टी आयोजक पीसांगन थाने के पिचोलिया गांव निवासी 38 वर्षीय तेजपाल सिंह को हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.