राजस्थान चुनाव- भाजपा प्रत्याशी शंकर सिंह रावत ने दाखिल किया पहला नामांकन पत्र, कहा प्रदेश में अराजकता का माहौल
Rajasthan news Election: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत रिटिर्निंग आफिस में शनिवार को पहला नामांकन पत्र दाखिल हुआ.
Rajasthan Election: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत रिटिर्निंग आफिस में शनिवार को पहला नामांकन पत्र दाखिल हुआ. चुनाव अधिकारी कार्यालय में शनिवार को पहला नामांकन पत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शंकर सिंह रावत ने दाखिल किया. शुभ मुहुर्त के तहत भगवा कुर्ता तथा काले रंग की जाकेट पहने रावत के साथ एडवोकेट टीकमसिंह रावत, सूर्यकांत चौधरी, भाजपा पार्षद मंगतसिंह मोनू तथा विधायक पुत्र बलवीरसिंह के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. जहां पर आवश्यक कागजी कार्यवाई के बाद निर्वाचन अधिकारी मृदुल सिंह को अपना पर्चा दाखिल किया.
पर्चा दाखिल करने से पूर्व विधायक शंकरसिंह रावत ने सुबह-सुबह शनि भगवान के मंदिर तथा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए विधायक रावत ने कहा कि प्रदेश में कुशासन से निजात दिलाने के लिए भाजपा चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेन पर उनके शीर्ष नेताओं की और से किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुये है. प्रदेश में अरजकता का माहौल है. हर तरफ अपराध बढ़ रहे है, महिला अत्याचारों में प्रदेश अव्वल नबंर पर है.
यह भी पढ़े- कौन बनेगा जैसलमेर का विधायक? जानें क्या कहता है सियासी गणित
इन मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही
इन सब मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है और परिणामों में भाजपा प्रचंड बहुमत से विजय होकर प्रदेश में सरकार बनाऐगी और प्रदेश में सुशासन की स्थापना करेगी. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रावत के नेतृत्व में सेंदडा रोड स्थित अशोक पैलेस से एक रैली निकाली गई. रैली में भारी संखया में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता तथा भाजपा के समर्थक शामिल हुए. रैली में शामिल लोगों ने प्रत्याशी शंकरसिंह रावत को फूल मालाओं से लाद दिया. नामांकन रैली में शामिल सभी लोग भाजपा जिंदाबाद तथा शंकरसिंह रावत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
यह भी पढ़े- कौन बनेगा जैसलमेर का विधायक? जानें क्या कहता है सियासी गणित
चौथी बार नामांकन पत्र दाखिल
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रावत ने शहरवासियों से आशिर्वाद लिया. मालूम हो कि शंकरसिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में शनिवार को चौथी बार नामांकन पत्र दाखिल किया है. इससे पहले वे 3 बार विधायक बन चुके है. लेकिन इस बार भाजपा से दो निर्दलीयों ने चुनावी समर में ताल ठौक रखी है. भाजपा से निर्दलीय के रूप में इंदरसिंह बागावास तथा महेन्द्रसिंह रावत चुनावी मैदान में है. ये दोनों सोमवार को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.