Ajmer News : राजस्थान के अजमेर के ब्यावर में 13 फीट लंबा और 35 किलो वजन का अजगर दिखा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वन विभाग के ऑफिस के पास ही चाय की एक थड़ी पर अजगर दिखा. और चाय की थड़ी के पीछे की जगह पर छिप गया. सूचना पर तुरंत स्नैक कैचर को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के इस भारी भरकम अजगर को जिसकी उम्र 20 साल बतायी जा रही है, को बोरे में भरा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर सर्दियों में सांप और अजगर (python)सरीखे जानवर छिप जाते हैं और शरीर में जमा फैट के भरोसे खुद को जिंदा रखते हैं. लेकिन हाड़कपाती सर्दी में जब राजस्थान (Rajasthan)के  अजमेर के ब्यावर में 35 किलो का अजगर दिखा, तो देखने वालों के पसीने छूट गए. माना जा रहा है ये अजगर गर्मी की तलाश में था,जहां ये सर्दियों में खुद के शरीर को गर्म रख पाता.



आपको बता दें की अमूमन सांप या अजगह जैसे जानवर सर्दियों में खाना बंद कर देते हैं, और भूमिगत छिप जाते है. शहर के आस पास रह रहे सांप या अजगर सर्दियों में गर्मी की तलाश करते दिख सकते हैं. जैसा की ब्यावर में देखने को मिला.  अजगर, सांप की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक माना जाता है.



अजगर 25 से 40 साल तक जीवित रह सकता है. अजगर दिन में 18 घंटे तक सो सकता है और आलसी जानवरों में गिना जाता है. लेकिन ये सांपों की सबसे खतरनाक प्रजाति है. जिसकी पकड़ से बचना आसान नहीं होता है.