राजस्थान न्यूज: मतदान के बाद प्रत्याशियों ने बिताए सुकून के पल, अब 3 दिसंबर को बनेगा माहौल
राजस्थान न्यूज: मतदान के बाद सभी प्रत्याशी अपने घर पर रहकर सामान्य दिनचर्या के रूप में समय व्यतीत कर रहे है. भाजपा उत्तर प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने पूजा पाठ करके कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया.
अजमेर न्यूज: मतदान समाप्ति के बाद अब प्रत्याशी फुरसत के पल बीता रहे है. पिछले एक पखवाड़े से प्रचार अभियान में दिन रात तक मशक्कत करने के बाद आज की सुबह प्रत्याशियों के लिए सुकून भरी है.
सभी प्रत्याशी अपने घर पर रहकर सामान्य दिनचर्या के रूप में समय व्यतीत कर रहे है. भाजपा उत्तर प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने पूजा पाठ करके कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया तो वही कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता ने भी परिवार संग सुकून के पल बिताए.
भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने कहा कि चुनावी घमासान के बाद अब जीवन वापस से सामान्य रूप में लौटा है और अब 3 दिसंबर को जब ईवीएम खुलेगी तो भाजपा के पक्ष में माहौल दिखेगा और प्रदेश एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार की अगुवाई में तरक्की के नए अध्याय लिखेगा.
बता दें कि शनिवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हुए मतदान में समाज के हर वर्ग के लोगों ने उल्लासपूर्वक हिस्सा लिया. लोगों का उत्साह इस तरह दिखा कि कोई बैसाखी पर आया, तो किसी ने उम्र को भी पीछे छोड़ते हुए मतदान की स्याही अपनी अंगुली में लगवाई. मतदान को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ा उत्साहित नजर आया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां,12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें
ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी