Beawar: स्थानीय रामद्वारा में भी अमृत महोत्सव की धूम मची है. तिरंगा अभियान के अंतर्गत रामद्वारे में भी अमृत महोत्सव की तैयारियां की गई. इस मौके पर रामस्नेही संत गोपाल राम महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर पर तिरंगा हो और सब तिरंगे का सम्मान और अभिमान करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजादी के अमृत महोत्सव पर आओ नए भारत का निर्माण करें. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, उसे समाज में स्वतंत्रता पूर्वक जीने का अधिकार है. उन्होंने बताया कि रामचरितमानस में तुलसीदास जी का कहना है कि “पराधीन सपनेहुं सुख नाहीं” पराधीन व्यक्ति कभी भी सुख को अनुभव नहीं कर सकता है. सुख पराधीन और परावलंबी लोगों के लिए नहीं बना है. पराधीन एक तरह का अभिशाप होता है. 


यह भी पढ़ें - सीएम गहलोत के बयान की भाजपा ने की निंदा, कहा सरकार दुष्कर्म जैसे मामलों को रोकने में विफल


पराधीनता के लिए कुछ लोग भगवान को दोष देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है वे स्वंय तो अक्षम होते हैं और ईश्वर को दोष देते रहते हैं. ईश्वर केवल उन्हीं का साथ देता है जो अपनी मदद खुद कर सकते हैं. उन्होने महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को याद करते हुए उनके द्वारा कही बात को समझाते हुए कहां कि 'स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है'. 


संत ने कहा कि आज जब हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ बनाने के लिए 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहे हैं तो इस समय हम उन देश प्रेमियों को याद करते हैं, जिन्होंने अपने सारे सुखों को ठोकर मार कर अंग्रेजों से केवल इसलिए लोहा लिया था जिससे दूसरे देश वासी और भावी भारतीय सुखचैन और सम्मान के साथ जी सके. 


अब हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम देश को इतना सुरक्षित और मजबूत बनाएं कि कभी कोई विदेशी इसकी ओर आंख उठाकर भी ना देख सके. संत पुनीत राम महाराज ने कहा कि केवल स्वतंत्रता दिवस में ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता. हम सबको अपने-अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए और देश के हित में विभिन्न समस्याओं को समाप्त करने का पुरुषार्थ करना चाहिए.


Reporter: Dilip Chouhan


अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Bhilwara:चार मासूमों और दंपति की तलवार से गला काटकर हत्या मामले में अदालत ने सुनाई फांसी की सजा


बेटे की चाहत ने बना दिया किडनैपर, 72 घंटे में टूट गया ख्वाब, जानें किडनैंपिंग की पूरी दास्तां


क्या आपके लवमेट में हैं ये खासियत ? अगर हां तो खुशनसीब हैं आप