Masuda News : दिवाली को लेकर उपखंड अधिकारी ने दिए साफ सफाई के निर्देश
दिपावली को लेकर मसूदा उपखंड अधिकारी ने साफ सफाई करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये
Masuda News : अजमेर के मसूदा उपखंड अधिकारी और उपजिला मजिस्ट्रेट डॉ संजू मीणा ने दीपावली पर्व के अवसर पर विशेष साफ-सफाई पानी, बिजली आपूर्ति चिकित्सा व्यवस्था पुलिस व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए है.
उपखंड अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट डॉ ससंजू मीणा ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति, मसूदा तहसीलदार मसूदा और बिजयनगर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, मसूदा प्रवर्तन निरीक्षक, रसद विभाग, मसूदा, थानाधिकारी पुलिस थाना मसूदा, बिजयनगर एवं. व्यावर सदर. सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मसूदा और विजयनगर सहायक अभियंता, जन स्वा०अभियात्रिकी विभाग, मसूदा व विजयनगर सहायक अभियंता, एवीवी एन एल. मसूदा और विजयनगर एवं अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमशन विभाग, ब्यावर ,नगरपालिका बिजयनगर एवं लिमिटेड अंधेरी देवरी ब्यावर एवं. मसूदा ब्लॉक के समस्त अधिकारियों को संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए.
आदेशानुसार नगरपालिका बिजयनगर सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वा० अभियांत्रिकी विभाग, अ. वि.वि.एन. एल. अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक ली जाकर रोड रिपेयरिंग, बिजली, पानी आपूर्ति व्यवस्था को आगामी पांच दिवस में आवश्यक रूप से किया जाना सुनिश्चित हेतु निर्देशित किया है.
नगरपालिका एवं पंचायतराज विभाग अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्थाओं को सुचारू करवाया जाना सुनिश्चित कराएं. व्यापारिक संगठनों से वार्ता कर बाजारों में समुचित रोशनी और डेकोरेशन आदि की व्यवस्था करते हुए बाजारों में सजावट के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराई जाकर उत्कृष्ट सजावट के लिए पुरस्कार दिया जाना सुनिश्चित करने के साथ ही शहरी क्षेत्रों में जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों की सहभागिता से दीपदान ग्रीन क्रेकर्स, लेजर लाईट शॉ, म्यूजिकल परफोरमेंस आदि कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए .
दिपावली के दौरान क्षेत्र में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की सख्ती से पालना किए जाने और पर्व के दौरान समस्त व्यवस्थाएं यथा समय करवाए जाने के साथ ही क्षेत्र में सतत विशेष निगरानी रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखना सुनिश्चित किए जाने के आदेश दिए.