Beawar: शहर के चांग चित्तार रोड से प्रतिदिन अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले ट्रेक्टर चालकों तथा उनके साथ एस्कार्ट कर चलने वाले लोगों तथा क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा करने का मामला सामने आया है. तेज गति के साथ दौड़ते इन ट्रेक्टरों के कारण क्षेत्र में हर समय दुर्घटना का भय बना रहने तथा आमजन की जान का खतरा होने को लेकर शुक्रवार को गहलोत कॉलोनी नवयुवक मंडल चांग चितार रोड के बैनर तले क्षेत्रवासियों ने डिप्टी सुमित मेहरडा को ज्ञापन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज गति से बजरी से भरे टैक्टर निकलने से कॉलोनी वासी परेशान
डिप्टी मेहरडा को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने बताया कि चांग चितार रोड पर स्थित गहलोत कॉलोनी से रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक बहुत तेज गति से बजरी से भरे टैक्टर निकलते हैं. उन ट्रैक्टरों पर 8 से 10 लोग मुंह पर कपड़ा बंधे हुए हाथ में लाठियां और सरिया लेकर चिल्लाते हुए निकलते है. जिससे पूरी कॉलोनी में भय का माहौल बन जाता है. उक्त दहशत के माहौल के चलते किसी अप्रिय घटना का अंदेश हमेशा बना रहता है.


क्षेत्रवासियों ने बताया कि इन अवैध बजरी परिवहन करने वाले ट्रेक्टरों के आगे-पीछे 10-12 बाइकें भी चलती है यह बाइक सवार लोग ही इन ट्रैक्टरों को चाग चित्तार रोड से निकालते रहते है. जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहता है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि रात 10 से लेकर सुबह 6 बजे तक इस प्रकार के माहौल के कारण क्षेत्रवासियों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रखा है.


ये भी पढ़ें- पिता ने 3 लाख में बेच दिया 14 साल की बेटी को, 40 साल के आदमी ने 9 महीने में कर दिया बुरा हाल


डिप्टी को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाहीं कर क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश, रतनलाल, मीरा, संजीव, संगीता, सोनू, ललिता, अनिता, मैना देवी, दीपक कुमार, अशोक, रतनलाल तथा मीरा देवी सहित अन्य क्षेत्रवासी शामिल थे.


Reporter- Dilip Chauhan