RPSC 2nd grade Admit Card release 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी इस अनुसार यथाशीघ्र समयान्तर्गत प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें.  प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकते हैं,


आरपीएससी सीनियर टीचर एडमिट कार्ड लिंक एसएसओ की वेबसाइट यानी sso.rajasthan.gov.in या rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं.


 इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लें.


परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा
अटल ने कहा कि आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा.


 इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा. इस अनुसार अभ्यर्थी पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें. इससे सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सकेगा.देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं,


पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर लाना होगा आधार कार्ड 
अटल ने कहा कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा. मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है. 


मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.


ये भी पढ़ें- CGL exam 2022: सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी खुशखबरी, पदों की संख्या में हुआ इजाफा, अब भरे जाएंगे 37,409 पद