Sachin Pilot birthday: कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया पूर्व CM पायलट का जन्मदिन
कांग्रेस कमेटी और ब्यावर शहर जिला कांग्रेस सेवादल ने उदयपुर रोड स्थित ब्रह्मधाम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के चित्र के सामने केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवा के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
Beawar: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और ब्यावर शहर जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से बुधवार को कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 45वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा और जिला अध्यक्ष विक्रम सोनी के सानिध्य में शहर के उदयपुर रोड स्थित ब्रह्मधाम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- बेटी की शादी को पैसे नहीं थे तो तस्करी की, अब बेरोजगार बेटे के लिए शुरू किया ये काम
जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के चित्र के सामने केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में सचिन पायलट के संघर्षपूर्ण जीवन को याद करते हुए उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी को दिए गए योगदान को याद किया. इस अवसर पर सोहन मेवाड़ा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्यावर, जिलाध्यक्ष एडवोकेट विक्रम सोनी, कांग्रेस नेत्री पुष्पांजलि पारीक, जानवी भारवानी, पार्षद गिरधारी पोपावात, पूर्व जिला मुख्य संगठक बालूराम सेन, कर्मचारी नेता रामलाल लखन, अशोक साहू, सेवादल पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जोशी, हजरत अली, जितेंद्र गिदवानी, सुरेश साहू, सुरेश चौहान, लोकेश कुमार, लकी, जिला प्रवक्ता ऋषि लांबा, रमेश अवस्थी, तुषार महर्षि आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे.
Reporter- Dilip Chouhan
अजमेर की खबरों के लिए क्लिक करें
यह भी पढ़ें- बुर्के में पहुंची मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ की नारेबाजी