सलमान चिश्ती का मोबाइल खोलेगा कई राज!, जांच में जुटी आईटी सेल
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का गर्दन काटने की धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का मोबाइल बरामद कर लिया है.
Ajmer: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का गर्दन काटने की धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का मोबाइल बरामद कर लिया है. इसी मोबाइल में चिश्ती ने नूपुर शर्मा का गर्दन काटने वाले को अपा घर गिफ्ट में देने की बात कहीं है.
यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा
बता के कि, इस मोबाइल में और कितने वीडियो है इसे लेकर पुलिस की आईटी सेल जांच में जुटी है. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि सलमान चिश्ती अपना यूट्यूब चैनल संचालित करता था, जिसमें धार्मिक और अन्य कई वीडियो शामिल है.
गौरतलब है कि, इन सभी वीडियो समेत अजमेर पुलिस ने चिश्ती के यूट्यूब चैनल को लेकर जानकारी ली है. चैनल पर जो वीडियो है उन्हें क्यों प्राइवेट किया गया है, इसे लेकर तफ्तीश की जा रही है. अजमेर में मीडिया से बातचीत करते हुए एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि, जिला पुलिस के जरिए जिले में हेट स्पीच मामले को लेकर लगातार कार्रवाई में जुटी है. इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों को सजा मिले. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि आज पुलिस ने आरोपी सलमान सिद्दीकी घर जाकर उसका मोबाइल बरामद किया था. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी.
चिश्ती के वायरल वीडियो इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, सलमान चिश्ती का व्यवहार इसी तरह का है, साथी उसके परिजनों का कहना है कि वह नशे का आदी है और मेंटली डिस्टर्ब भी बताया गया है लेकिन इसे अन्य तरीके से नहीं लेना चाहिए पुलिस अपना काम कर रही है और इस तरह के आरोपियों को सख्त सजा मिले. इसे लेकर सभी साक्ष्य जुटाने के साथ ही अपनी कानूनी प्रक्रिया निभा रही है.
Reporter: Ashok Singh Bhati
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.