Savitribai Phule Jayanti 2024 : माली सेना ने मनाई सावित्री बाई फुले की जयंती, कैबिनेट मंत्री गहलोत ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर दिया जोर
Savitribai Phule Jayanti 2024 : राजस्थान में आज माली सेना ब्यावर की ओर से बुधवार को महान समाज सुधारक तथा प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई.
Savitribai Phule Jayanti 2024 : राजस्थान में आज माली सेना ब्यावर की ओर से बुधवार को महान समाज सुधारक तथा प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई. इस मौके पर अजमेर रोड सातपुलिया स्थित ज्योतिबा फुले सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में बडी संखया में माली सेना ब्यावर के पदाधिकारी, सदस्य तथा मातृशक्ति उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में जैतारण विधायक तथा राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने शिरकत की. इस दौरान माली समाज के लोगों ने मंत्री गहलोत का भव्य स्वागत किया. स्वागत-सत्कार के बाद मंत्री गहलोत ने देश की प्रथम महिला शिक्षक व महान समाज सुधारक सावित्री बाई फुले तथा ज्योतिबा फूले की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.
इस दौरान उपस्थित सभी ने मां सावित्री बाई फुले अमर रहे-अमर रहे के नारे लगाए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गहलोत ने सावित्री बाई फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली सावित्री बाई फुले ने महिला शिक्षा का भी शंखनाद किया.
इस दौरान भाटी ने उपस्थित सभी ने उन्हें पदचिन्हों पर चलते हुए समाज में बालिका शिक्षा पर ध्यान देने का आव्हान किया. इसके बाद केसरीनंद गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में माली समाज ब्यावर की और से मंत्री गहलोत को साफा व 21 किलो वजनी फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- Pension fraud in Rajasthan : 500 करोड़ की फर्जी पेंशन गटक गए, RAJ SSP APP के जरिए पकडे़ गये 4 लाख फर्जी पेंशनधारी
यहां से मंत्री गहलोत विधायक शंकर सिंह रावत के सेंदड़ा रोड कार्यालय पर कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर एसपी नरेंद्र सिंह तथा एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया विधायक शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल व कार्यकर्ता ने 21 किलो फूलों की माला पहनकर मंत्री गहलोत का भव्य स्वागत किया.
मंत्री गहलोत ने बताया कि ब्यावर जिले की प्रमुख समस्याओं को दूर करना और केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चलाए जा रहे अभियान में जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना भी प्राथमिकता होगी. कुछ देर विधायक कार्यालय पर रुकने के बाद मंत्री गहलोत जैतारण के लिए रवाना हुए .