ब्यावर:  जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशानुसार जिलेभर में चल रहे चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलो अभियान के तहत ब्यावर शहर की सरकारी स्कूलों में शिक्षा तथा शिक्षा मंदिरों की गुणवत्ता सुधार के लिए एसडीएम राहुल जैन तथा डिप्टी आईपीएस सुमित मेहरड़ा की ओर से प्रयास शुरू किए गए हैं. इसके लिए दोनों प्रशासनिक अधिकारी शहर के विभिन्न एनजीओ और भामाशाहों के सहयोग से स्कूलों में पाई जाने वाली कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही विद्यालय भवन तथा वहां पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं को भी सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस के लिए शहर के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया जाकर वहां पर पूर्व में मौजूद सुविधाओं तथा स्थितियों का आंकलन किया जा रहा है. डिप्टी आईपीएस सुमित मेहरड़ा ने वर्तमान में चंपानगर में संचालित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां पर संस्था प्रधान हेमलता चौहान और शिक्षक चांदमल सौलंकी ने मौजूदा स्कूल भवन की स्थिति तथा मौजूद आधारभूत ढ़ांचे की जानकारी दी.


स्कूलों में लड़कियों के लिए सुविधाओं का टोटा


संस्था प्रधान हेमलता चौहान ने बताया कि बालिकाओं की संख्या के अनुसार, कक्षों की कमी के साथ-साथ बालिकाओं के लिए सुविधाओं के लिए बने स्थान नाकाफी व जर्जर है. निरीक्षण के दौरान आईपीएस मेहरड़ा ने स्कूल की कमियों का बारिकी से अवलोकन किया. स्कूल की साफ-सफाई व्यवस्था को देखते हुए मेहरड़ा ने आगामी दिनों में एक दिन स्वयंसेवी संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रमदान करने की बात कहीं. स्कूल निरीक्षण के बाद आईपीएस मेहरड़ा ने बताया कि स्कूल में व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए शहर के स्वयंसेवी संगठनों और भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि शहर की तमाम स्कूलों का शैक्षणिक स्तर उच्च होने के साथ-साथ विद्यालय भवनों का आधारभूत विकास हो. इसके लिए शहर के भामाशाहों का आगे आना बहुत आवश्यक है.


अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ये लोग रहे मौजूद


आईपीएस मेहरड़ा ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास के स्कूलों का अवलोकन कर वहां मौजूद स्थिति का आंकलन करें और कमियों को दूर करने का प्रयास करें. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक फार्म तैयार किया गया है. वह फार्म शीघ्र ही वितरित किया जाएगा ताकि स्कूलों की कमियों को उसमें नोट कर प्रशासन तक पहुंचाया जाएं सके. 


स्कूल निरीक्षण के दौरान एक पहल फाउडेशन से राजेन्द्र सोनी, मुकेश चौहान, नारी जन जाग्रति संगठन से ममता गुप्ता, बचपन केयर फाउडेशन से विनय, देवेन्द्र, यूथ संगठन से ब्रजेश साहू तथा नमो इंडिया संगठन से भावना पंवार आदि उपस्थित थे.


Reporter- Dilip Chouhan


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें