Ajmer: अजमेर में युवक के साथ लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने ब्लूडॉट कुरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर पीड़ित को लिंक भेजा और उसके खाते से विभिन्न ट्रांसलेशन के जरिए लाखों रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिविल लाइंस थाने के एएसआई चांद सिंह ने बताया कि लोहाखान पीलीखान चौक निवासी शाहरुख खान पुत्र आमिर खान ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई की उसका एक कंपनी का पार्सल पहुंचा नहीं था. उसके लिए उसने ऑनलाइन ब्लूडॉट कोरियर कंपनी का नंबर गूगल से निकाला और उसपर कांटेक्ट किया गया. इसके बाद बदमाशों ने ब्लूडॉट कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर कहां की आपका एड्रेस गलत आ रहा है. इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित को झांसा दिया कि आपका एड्रेस चेंज करना होगा. इसे लेकर हम आपको लिंक भेज रहे हैं और उस लिंक पर 5 रुपए भेजने के लिए कहा गया. 


यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने लोक सभा में उठाया कोरोना में हुई मौतों के वास्तविक आंकलन का मुद्दा


पीड़ित द्वारा बदमाशों की बातों में आकर बताई गई प्रक्रिया को किया गया. उसके बाद उसके अकाउंट से विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 1 लाख 12 हजार रुपए निकल गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Reporter: Ashok Bhati