राजभवन में पुष्कर से तीसरी बार विधायक बने सुरेश रावत ने मंत्री पद की शपथ ली, राजनीतिक सफर की शुरुआत ABVP से
Suresh Rawat MLA : राजभवन में पुष्कर से तीसरी बार विधायक बने सुरेश रावत ने मंत्री पद की शपथ ली. विधायक सुरेश रावत ने अपना राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से किया.
Suresh Rawat MLA News : राजस्थान में लंबे समय से मंत्रिमंडल के गठन का चल रहा इंतजार कल समाप्त हो गया. राज्य भवन में पुष्कर से तीसरी बार विधायक बने सुरेश रावत ने मंत्री पद की शपथ ली. पुष्कर विधायक सुरेश रावत के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. पुष्कर में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुहामी गांव में किसान सूरज सिंह रावत और राधा देवी रावत के घर 6 मई 1983 को जन्मे 40 वर्षीय विधायक सुरेश रावत बैचलर्स ऑफ़ आर्ट्स है. बचपन से ही उनका संघ के प्रति लगाव रहा। विधायक सुरेश रावत ने अपना राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से किया.
इस दौरान में छात्र राजनीति में भी सक्रिय नजर आते थे. अजमेर के विभिन्न कॉलेजों में छात्र नेताओं को चुनाव लड़वाया. उनके राजनीतिक कौशल को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें युवा मोर्चा का प्रदेश मंत्री बना दिया. पार्टी ने उन्हें सक्रिय भूमिका देने के लिए श्रीनगर मंडल का अध्यक्ष बनाकर राजनीतिक मैदान में उतारा.
इसके बाद सन 2014 में उन्हें तत्कालीन शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के खिलाफ चुनावी रण में उतर गया. इस दौरान उन्होंने भारी मतों से अपनी जीत तय की. इसके बाद उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा देते हुए संसदीय सचिव बनाया गया.
2019 और 23 के चुनाव में उन्होंने फिर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नसीम अख्तर इंसाफ को हराकर जीत दर्ज की. उनकी पत्नी का नाम राखी रावत है और उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम आर्यमन और आरुष है. दोनों बच्चे फिलहाल स्कूल शिक्षा ले रहे हैं.