ब्यावर: उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल तेली जघन्य हत्याकांड पर श्री तेली साहू समाज ब्यावर ने आक्रोश जताया है. आरोपियों की फांसी की सजा की मांग को लेकर समाज पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपखंड अधिकारी राहुल जैन को दिए गए ज्ञापन में उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की जिहादी मानसिकता के लोगों ने जिस प्रकार निर्मम हत्या की है, उस पर समाज के लोगों में कडा आक्रोश व्याप्त है. ज्ञापन में बताया गया कि प्रकरण के दोषियों को केवल गिरफतार करना की पाखी नहीं है. ऐसी मानसिकता के लोगों को तुरंत प्रभाव से फांसी देनी चाहिए ताकि ऐसी मानसिकता के अन्य लोगों में भय व्याप्त हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. ज्ञापन में मृतक कन्हैया लाल के परिजनों को एक करोड रुपए का मुआवजा तथा परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है.


ज्ञापन देने वालों में विधायक शंकरसिंह रावत, साहू समाज अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा, रमेश जादम, माणक जादम, ओम किशोदनिया, शिवप्रकाश गुलानिया तथा ललित आसरवा सहित अन्य शामिल थे.


Reporter- Dilip Chouhan