विधायक शंकर सिंह रावत की तिरंगा यात्रा का शहरवासियों ने किया स्वागत
मिशन ग्राउंड से शुरू हुई तिरंगा वाहन रैली को विधायक शंकरसिंह रावत ने रवाना किया. रैली चांग गेट, पाली बाजार, लौहारान चौपड़, भारत माता सर्किल, सुभाष चौक, अजमेरी गेट, से भगत चौराहा होते हुए पुन: मिशन ग्राउंड पर संपन्न हुई.
Beawar: शहर के मिशन ग्राउंड से शुरू हुई विशाल तिरंगा वाहन रैली में हजारों की संख्या में भाजपा पार्षदों, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने भाग लिया. मिशन ग्राउंड से शुरू हुई तिरंगा वाहन रैली को विधायक शंकरसिंह रावत ने रवाना किया. रैली चांग गेट, पाली बाजार, लौहारान चौपड़, भारत माता सर्किल, सुभाष चौक, अजमेरी गेट, से भगत चौराहा होते हुए पुन: मिशन ग्राउंड पर संपन्न हुई. तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में लोग शाामिल हुए. सभी के हाथों में तिरंगा लिए शहरवासियों ने भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों से पूरे शहर का वातावरण गूंज उठा.
शहरभर से निकली तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. विधायक रावत का अनेको संगठनों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. रैली के समापन पर विधायक रावत ने तिरंगा यात्रा के सहभागी बनने वालों का आभार प्रकट किया. तिरंगा यात्रा में प्रधान गणपत सिंह रावत, निवर्तमान सभापति नरेश कनौजिया, पार्षद दल प्रभारी वेदराज भाटी, मुख्खय सचेतक मंगत सिंह मोनू, सचेतक हंसराज शर्मा, तुलसी रंगवाला, मुरली तिलोकानी, ईश्वर तंवर, रविन्द्र जॉय, पार्षद प्रीति शर्मा, मुन्नी देवी, विरेन्द्रसिंह राठौड़ शामिल हुए.
Reporter- Dilip Chouhan
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
अन्य खबरें पढ़ें- आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद