2 लाख में मिली थी बहू, नया फोन लेकर, रात में ही छोड़कर भागी
पीड़ित के मुताबिक शादी के वक्त दुल्हन को सोने का मगंल सूत्र के साथ ही सोने की कई ज्वैलरी दिये गये थे. यही नहीं शादी के दूसरे दिन ही बहू को लड़के ने हजारों का मोबाइल फोन भी दिलाया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है वही लुटेरी दुल्हन को भी खोजा जा रहा है.
Vijaynagar : राजस्थान के अजमेर के बिजयनगर के ताराचंद मेवाड़ा ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट की गयी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है. ताराचंद ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत रिपोर्ट में की है.
क्या है पूरा मामला
ताराचंद मेवाड़ा ने अपने बेटे की शादी के लिए आरोपियों से बातचीत कर लड़की की फोटे देखने के बाद सहमत होकर 20 अप्रैल 2022 को लड़की और उसके परिजनों के साथ बात की थी. महाराष्ट्र से आये लड़की वालों और कुल 8 लोगों की मौजूदगी में शादी हुई. जिसकी एवज में लड़की वालों को 2 लाख रुपये भी दिये गये थे. शादी के लिये बाकायता एग्रीमेंट भी हुआ था. शादी के बाद 22 अप्रैल को जब परिजन खाना खाकर सो गये तो लड़की जो अब परिवार की बहू थी, भाग गयी.
पीड़ित के मुताबिक शादी के वक्त दुल्हन को सोने का मगंल सूत्र के साथ ही सोने की कई ज्वैलरी दिये गये थे. यही नहीं शादी के दूसरे दिन ही बहू को लड़के ने हजारों का मोबाइल फोन भी दिलाया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है वही लुटेरी दुल्हन को भी खोजा जा रहा है.
इन आठ लोगों पर हुआ मामला दर्ज
दुल्हन- पूजा, सुधीर काले, मंजू देवी पटेल, राजेश माली, सलीम खान, रामकिशन , माया देवी साहू , बच्छराज साहू,