Naseerabad: अजमेर के नसीराबाद क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से दोस्ती के बहाने एक युवक ने उसे पहले हवस का शिकार बनाया और फिर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. लड़की के बालिग होने पर जब उसकी शादी हो गयी तो भी आरोपी युवक युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा और ब्लैकमेल कर रूपयों की डिमांड करता रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पहले पति को छोड़कर भागी और अब वापसी पर पति रखने को तैयार नहीं, मामला एसपी तक पहुंचा


जब पीड़िता ने आरोपी के फोन उठाना बंद कर मोबाइल नंबर का ब्लॉक कर दिया तो आरोपी युवक ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिये. जिसके बाद पीड़िता को उसके ससुराल के लोग पीहर छोड़कर चले गए. आखिरकार पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है और आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज हुआ है.


ये भी पढ़ें: Kota murder: छात्रा के killer ने हत्या से पहले लड़की का ड्रेस और मेकअप लगाने की प्रैक्टिस की थी


सदर पुलिस थाना पुलिस नें दी गयी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी जून 2020 में हुई थी. शादी से पहले हव्वाचक्की घोसी मौहल्ला नसीराबाद निवासी सोहेल खान पुत्र इकबाल ने दोस्ती का झांसा देकर उससे मोबाइल पर बात करनी शुरू की और फिर प्रेमजाल में फांस कर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा और डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. शादी के बाद भी उसने अश्लील फोटो और वीडियो ससुराल वालों और पति को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया और हजारों रूपये भी ले लिए. पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.