हरिभाऊ उपाध्याय नगर में रहने वाले एक वकील के सूने मकान में चोरी, नल तक चुरा ले गए चोर
हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार के रहने वाले श्याम सुंदर पाराशर पुत्र चांदमल पाराशर ने रिपोर्ट देकर बताया कि 24 जून को पुष्कर में पैतृक घर पर गया था.
Ajmer: अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर में रहने वाले एक वकील के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है. चोर घर के ताले तोड़कर अन्दर प्रवेश कर गए और जेवरात-नकदी सहित बाथरूम व किचन से नल की टोंटियां तक चोरी कर ले गए. पीड़ित अपने पुष्कर स्थित पुश्तेनी मकान पर गए गया हुआ था. क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार के रहने वाले श्याम सुंदर पाराशर पुत्र चांदमल पाराशर ने रिपोर्ट देकर बताया कि 24 जून को पुष्कर में पैतृक घर पर गया था. इसके बाद 26 जून को वापस आना था, लेकिन इसी बीच उनके पास पड़ोसी गगन नरूला ने घर के दरवाजे खुले देखकर फोन किया. जाकर देखने की कहने पर चोरी का पता चला.
चोरों ने रात के समय घर के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. चोर उनकी पत्नी के पॉकेट पाउच पर्स से सोने की 2 तोला चेन, दो अंगूठी सोने की करीब आधा आधा तोला और पर्स में रखे करीब 3 - 4 हजार नकद व पर्स चोरी कर ले गए. इसके अलावा चोर सभी नल टूंटिया, शॉवर, मिक्सचर तक भी बाथरूम व रसोई के तोड़कर ले गए. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. हमले की जांच क्रिश्चयनगंज थाने के एएसआई राजेंद्र प्रसाद को सौंपी.
Reporter- Ashok Singh Bhati
यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें