Beawar News: राजस्थान के ब्यावर शहर में चोरियों की वारदातों का सिलसिला दिन-व -दिन बढ़ता ही जा रहा है. शहर के बाहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब भीतरों भागों में भी चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की गश्त व्यवस्था को चैलेंज कर रहे है. चोरों के बुलंद हौसलो की बात करें तो अज्ञात चोरों ने गुरुवार अलसुबह शहर के अजमेरी गेट सुभाष सर्किल के सामने स्थित गोयल मेडिकल स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने चंद मिनटों में ही गल्ले को तोड़कर गल्ले में रखी ढ़ाई लाख रुपए की नकदी चुरा कर फरार हो गए.


चोरों ने गल्ले तोड़कर ढ़ाई लाख रुपए लेकर फरार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुकान मालिक नवीन गोयल को दुकान में चोरी की वारदात की जानकारी समाचार पत्र वितरक उमेश गोयल ने दी. दुकान में चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही दुकानदार नवीन गोयल मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर के ताले लगे हुए है लेकिन दुकान का शटर बीच में से ऊंचा हो रखा है. यह देखते ही उनके होश उड़ गए.


सरिए से शटर उठाकर गोयल मेडिकल में घुसे चोर


काफी देर बात जब नवीन गोयल ऊंचे हुए शटर से भीतर घुसे तो उन्होंने देखा कि गल्ले का टूटा हुआ है तथा कुछ कागज बिखरे हुए है. गोयल ने गल्ले में हाथ डाला जहां पर उन्होंने बुधवार शाम को ढ़ाई लाख रुपए की नकदी रखी थी, लेकिन यहां से नकदी गायब थी. दुकान में इधर-उधर देखा तो पाया कि सारा सामान व्यस्थित है. केवल नकदी चोरी कर ले गए.


ये भी पढ़ें- Karauli News: 2 महीने पहले युवक का हुआ था अपहरण, अब हिंडौन के बयाना में पेड़ से लटका मिला युवक का शव


सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर


पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में सिटी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया. दुकान तथा आसपास के सीसी टीवी कैमरे देखने पर फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे है जिन्होंने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- Karauli News: 2 महीने पहले युवक का हुआ था अपहरण, अब हिंडौन के बयाना में पेड़ से लटका मिला युवक का शव


पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रात को दुकानों के बाहर कई असामाजिक तत्व बैठे रहते है और देर रात तक शराब आदि का सेवन करते रहते हैं. गोयल ने बताया कि विगत दिनों ने आसपास के दुकानदारों ने इस पर आपत्ति जताते हुए इन्हें यहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन कुछ दिनों बाद उनका जमावडा पुन: यहां होने लगा.